गोरखपुर- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चिलुआताल क्षेत्र में एक यज्ञ समारोह के दौरान अचानक भडक़े हाथी ने दो महिलाओं और एक बच्चे को रौंद दिया,जिससे इस घटना में तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चिलुआताल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव में यज्ञ का कार्यक्रम हो रहा था, इसमें रस्म के लिए एक हाथी को भी लाया गया था। उन्होंने बताया कि यज्ञ में भजनकीर्तन के दौरान हाथी अचानक भडक़ गया और उसने उत्पात मचाना शुरू कर दिया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान हाथी ने कांति देवी (55), कौशल्या देवी (50) और राजीव नामक व्यक्ति के चार वर्षीय बेटे को पैरों तले रौंद डाला।उन्होंने बताया कि इस हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही जबकि लडक़े की इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद हाथी एक खेल में चला गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की एक टीम तथा पुलिस बल हाथी को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं।
