चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कृषि में पानी के प्रभावी तरीके से इस्तेमाल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रति बूंद अधिक फसल योजना शुरू की गई है और सूक्ष्म सिंचाई से राज्य में फलों और सब्जियों के उत्पादन में 52 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यहां जारी एक बयान में कहा गया कि जल संरक्षण और उसके बुद्धिमानीपूर्ण और किफायती इस्तेमाल के लिए सूक्ष्म सिंचाई और कमान क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रति बूंद अधिक फसल योजना शुरू की है और इसका उद्देश्य सूक्ष्म सिंचाई जैसी ड्रिप या स्प्रिंकल सिंचाई प्रणाली के जरिए कृषि में जल का प्रभावी इस्तेमाल करना है। मुख्यमंत्री ने कहा,सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली कृषि के लिए बहुमूल्य है। इसके जरिए समान जल स्रोत से अधिक रकबे की सिंचाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार व्यक्तिगत तौर पर आवेदन करने वाले को 70 प्रतिशत तक और किसान समूहों के सदस्यों को 85 प्रतिशत तक जलाशय बनाने के लिए मदद दे रही है।खट्टर ने बताया कि 19,517 लाभार्थियों को 179.39 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी गई है और इससे 58 हजार एकड़ भूमि पर ड्रिप, लघु और पोर्टेबल जल छिडक़ाव सूक्ष्म सिंचाई संभव हो पाई है। उन्होंने बताया कि 54.90 करोड़ रुपए की राशि 2,185 लाभार्थियों व्यक्तिगत आवेदक को और 64 करोड़ राशि 2,584 लाभार्थियों किसान समूह के सदस्य को जलाशय बनाने को दी गई है। खट्टर ने लाभार्थियों से संवाद करते हुए शनिवार को किसानों से जल संरक्षण योजनाओं का अधिकतम लाभ लेने का आह्वान किया।