नई दिल्ली – मॉडल टाउन क्षेत्र में कांग्रेसी सबसे पुराने परिवारों में से एक स्व चौधरी सूरज सिंह जो मॉडल टाउन में कुछ गिने चुने परिवारों में शुमार है जिन्होंने आजतक कांग्रेस का दामन नहीं छोड़ा है। चौधरी सूरज सिंह उन व्यक्तियों में शुमार है जिन्होंने कांग्रेस के तीनों चुनाव चिन्ह से छह दफा कॉरपोरेशन के चुनाव में जीत हासिल की थी। उसी परिवार में से युवा चेहरा कुंवर गर्वित सिंह ने रविवार दो फरवरी को मॉडल टाउन ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह और क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अशोक गोयल के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ले ली है। कुंवर गर्वित सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल से प्रभावित होकर और विश्व पटल में भारत की छवि को देखते हुए उन्होंने भाजपा का दामन धामा है और अब वह संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। इस अवसर पर सैकड़ों युवाओं भी भाजपा में शामिल हुए।