नई दिल्ली- पूर्व केंद्रीय मंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की जन्म जयंती पर सरिता विहार में राष्ट्रीय महामंत्री एस राहुल के नेतृत्व में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर पवन पांडे, रमेश यादव, विनोद ओझा, जन्मेजय शर्मा, आलोक सिंह, नीरज दुबे, मनोज सिंह, आदित्य पांडे, प्रदीप कुमार, सरोज मिश्रा आदि मौजूद रहे। इस मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री एस राहुल ने कहा कि देश की स्वतंत्रता में अहम भूमिका निभाने वाले असाधारण व्यक्तित्व के धनी स्वर्गीय हेमवती नन्दन बहुगुणा के विचार एवं उनके द्वारा दिखाया गया समाजवाद एवं नैतिकता का मार्ग हम सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। राहुल ने उनके द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्वर्गीय बहुगुणा ने सदैव सभी वर्गों व समाज के लोगों को साथ लेकर तथा उनके हित के लिए कार्य करते रहे। उन्होंने सदैव जनहित को प्राथमिकता दिया। पवन पांडे ने कहा कि स्व. बहुगुणा अपने आदर्शो से कभी भी समझौता नही किया। उनका पूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित था। उनका कहना था कि सभी के लिए केवल एक ही वाद होना चाहिए और वह है राष्ट्रवाद। स्व. बहुगुणा युवाओं को विशेष तरजीह देते थे व अनेक युवा उनके आर्शिवाद से कालान्तर में बड़े नेता बने।