नई दिल्ली- दिल्ली के हैदरपुर में आयुर्वेदिक अस्पातल के पास खुले शराब के ठेके को बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सील कर दिया है। इस दौरान गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल की तानाशाही हम नहीं चलने देंगे और रिहायशी इलाके,मुख्य बाजार, अस्पताल, विद्यालय एवं मंदिरों के पास शराब की दुकानों को बंद करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अवैध शराब दुकानों को बंद करने का यह सिलसिला अब शुरु हो चुका है और यह अब दिल्ली की सभी अवैध शराब की दुकानों को बंद करके ही खत्म होगा। केजरीवाल सरकार अगर बाकी बचे अवैध शराब के ठेके को बंद नहीं करती तो उन्हें भी सील किया जाएगा। आदेश गुप्ता ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने शराब नीति के पीछे तर्क दिया था कि लोगों को शराब आसानी से उपलब्ध हो सके, इसके लिए हर वार्ड में तीन-तीन शराब की दुकानें खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की हर जनता केजरीवाल सरकार से सवाल कर रही है क्या उन्हें शराब बांटने के लिए सत्ता पर काबिज किया गया था या फिर घर-घर साफ पानी, विद्यालय, अस्पताल, फ्लाईओवर बनवाने के लिए अपना वोट दिया था। गुप्ता ने कहा कि शराब के ठेके न खोलने के लिए भाजपा ने जब विरोध किया तो सत्ता के नशे में धूत केजरीवाल ने इसको अनसुना कर दिया। आज स्थिति यह है कि मुख्य बाजारों में शराब के ठेके के पास लंबी पंक्तियां लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं, युवाए बच्चे और अन्य लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालकर केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को असंतुलित करने का प्रयास किया है।