नई दिल्ली- आईपी यूनिवर्सिटी में गुरु गोबिंद सिंह के 356 वे प्रकाश पर्व को धूमधाम से ऑनलाइन मनाया गया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर महेश वर्मा ने गुरु गोबिंद सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस तरह उन्होंने अन्याय और अधर्म के खिलाफ लड़ाई लड़ी, हमें भी इससे प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढऩा चाहिए। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार शैलेंद्र सिंह परिहार ने इस अवसर पर कहा कि उनका संपूर्ण जीवन और संघर्ष हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है। इस अवसर पर उनके जीवन और संघर्ष पर प्रो. एच. एस. बेदी का व्याख्यान भी आयोजित किया गया। आर्मी बैंड की धुन पर भाई चरनजीत सिंह हीरा ने शब्द कीर्तन प्रस्तुत किया। यूनिवर्सिटी के सभी वरिष्ठ संकाय सदस्य और अधिकारी ने इस कार्यक्रम में ऑनलाइन भागीदारी की।