आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर राष्ट्र मंदिर में हुई नव दिवसीय भारत गाथा

नई दिल्ली- भारत की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्र मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम भारत गाथा का आयोजन किया गया, जिसमें भिन्न प्रकार के 75 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अध्यात्म व राष्ट्रवाद को समर्पित तीर्थ राष्ट्र मंदिर विश्व रामायण आश्रम के तत्वावधान में श्रद्धेय अजय भाई की ओर से संतों की वाणी व बलिदानी सैनिकों की कहानी से ओतप्रोत संगीतमय नव दिवसीय भारत गाथा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर श्रद्धेय अजय भाई ने अयोध्या के रामलीला के सूत्रधार व ओरछा की रामलीला के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वी पी टंडन को भी सम्मानित किया। वहीं, अजय भाई की विशिष्ट ओजपूर्ण शैली में राष्ट्र के शौर्यपूर्ण इतिहास का संगीतमय वर्णन भारत गाथा में जहां तुलसी सूर कबीर मीरा के दोहे व पदों को भक्ति भाव से गाया गया। वहीं महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, लक्ष्मी बाई, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जैसे अनेक वीरों की कहानियों का वर्णन करते हुए राष्ट्रभक्ति गीत विजय विश्व तिरंगा प्यारा, मेरा रंग दे बसंती चोला.. इत्यादि गीतों की प्रस्तुति बड़े ओजपूर्ण से की गई।

इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों सहित आध्यात्मिक, धार्मिक सामाजिक, राजनीतिक विभूति महंत नारायण गिरी दूधेश्वर मठ, विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यवाह आलोक कुमार, उत्तर प्रदेश के श्रम राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह, आईसीसीआर के चेयरमैन एवं सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे, पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा, महाराष्ट्र के सांसद गोपाल शेट्टी, कैप्टन हरिहर शर्मा, रामवीर सिंह बिधूड़ी, अजय महावर, श्याम जाजू, राजेश चेतन कवि व एसके तिजारावाला प्रवक्ता, पतंजलि योग पीठ ने विशेष रूप से भाग लिया।