नई दिल्ली- निजी कार में परिवार के साथ सफर करने के दौरान यदि आप मास्क लगाना भूल गए तो, जुर्माने से डरने की जरूरत नहीं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर कार में परिवार के साथ सफर करने के दौरान मास्क की अनिवार्यता की शर्त हटा दी है। ऐसे में मास्क न पहनने पर भी कोई जुर्माना नहीं होगा। दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के विशेष सचिव एसएम अली द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण डीडीएमए ने पाया कि राजधानी में कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं। ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने के लिए दंडात्मक प्रावधानों खंड 3 एच ,सी में बदलाव किया गया है। नए प्रावधान के तहत निजी चार पहिया वाहनों में एक साथ यात्रा करने वाले व्यक्तियों पर मास्क न पहनने का जुर्माना लागू नहीं होगा। जबकि पहले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क न पहनना अपराध था। इसके लिए पहले दो हजार रुपए और अब 500 रुपए का जुर्माना है। बता दें कि कार में मास्क लगाने की अनिवार्यता को लेकर दिल्ली में जमकर हंगामा हुआ था। हालत यह हो गई थी कि कोर्ट को इस मामले में दखल देना पड़ा था। कोर्ट के सख्त रुख को देखते हुए दिल्ली सरकार ने करीब 3 सप्ताह पहले ही कार में अकेले ड्राइविंग करने के दौरान मास्क लगाने वाले अपने फैसले को बदल दिया। इससे पहले पुलिस व एसडीएम की टीम वाहनों को रोककर चालान काटती थी। इस दौरान कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती थी। इसे देखते हुए हाईकोर्ट ने कोरोना महामारी के दौरान अकेले कार चलाते समय मास्क लगाने के दिल्ली सरकार के आदेश को बेतुका करार दिया था। कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली सरकार ने इसे अभी तक वापस क्यों नहीं लिया।कार में मास्क न पहनने की राहत फिलहाल कमर्शियल वाहनों में नहीं होगी। आदेश में यह छूट केवल निजी वाहनों को दी गई है। ऐसे में कमर्शियल वाहन में सफर करने के दौरान मास्क पहनना जरूरी होगा। साथ ही सोशल डिस्टेंसिग के नियम का पालन करना होगा। इस संबंध में लोगों का कहना है कि जब निजी वाहनों में छूट दी जा रही है तो कमर्शियल वाहनों में भी छूट दी जानी चाहिए। फिलहाल कमर्शियल वाहन में दो लोग ही सफर कर सकते हैं। निजी वाहनों में मास्क पहनने से मिली छूट के बाद चालक सहित अन्य को बड़ी राहत मिली है। लोगों का कहना है कि कई बार लोग मास्क पहनना भूल जाते थे जिस कारण चालान होने का डर बना रहता था। यहीं नहीं कई बार झगड़े भी हो जाते थे। इस फैसले के बाद यह सब खत्म हो जाएगा।