नई दिल्ली- राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से सुधर रहे हैं। संक्रमण दर भी फिर घटकर 1 फीसद के नीचे पहुंच गई है । स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना के 440 नए मामले सामने आए। वहीं 460 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 2 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 1859054 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1830872 मरीज ठीक हो गए। जबकि 26119 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.41 फीसदी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 2063 रह गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 1488 मरीज, कोविड केयर सेंटर में 4 मरीज और दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 131 मरीज भर्ती हैं। विभाग के अनुसार कोरोना के कारण अस्पताल में 190 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 59 मरीज कोरोना लक्षण के साथ और 131 मरीज कोरोना संक्रमित हैं। विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों में से 54 मरीज आईसीयू पर, 64 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 13 मरीज वेंटिलेटर पर भर्ती हैं। दिल्ली में भर्ती मरीजों में से 99 दिल्ली के और 32 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं। दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए शुक्रवार को 53173 टेस्ट हुए जिसमें 0.83 फीसद लोग संक्रमित पाए गए। इन जांच के लिए आरटीपीसीआर से 43441 और रैपिड एंटीजन से 9732 टेस्ट हुए। विभाग के अनुसार दिल्ली में अभी तक 36292600 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में घटते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या घटकर 5049 रह गई है।