नई दिल्ली- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल 23 मार्च 2022 को खत्म हो रहा है। इस संबंध में एम्स में एक विज्ञापन भी निकाला गया है, जिसमें डायरेक्टर पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इस पोस्ट के लिए मेडिसिन, सर्जरी या पब्लिक हेल्थ में पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। जानकारी के मुताबिक इस पोस्ट के लिए एम्स और देशभर के दूसरे प्रमुख मेडिकल संस्थानों के 32 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इनमें 12 आवेदक तो एम्स दिल्ली के ही विभिन्न विभागों के अध्यक्ष पद पर फिलहाल कार्यरत हैं। इस रेस में आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल डॉ बलराम भार्गव भी शामिल हैं, जिन्हें पछाडक़र 5 साल पहले एम्स के तत्कालीन डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया इस पद तक पहुंचे थे। एम्स डायरेक्टर पोस्ट की रेस में एम्स के 12 उम्मीदवारों में से एम्स ट्रॉमा सेंटर के चीफ एवं ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट के हेड डॉ राजेश मल्होत्रा, न्यूरोसाइंस सेंटर के हेड एमबी पद्मा श्रीवास्तव, एंडोक्रिनोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड डॉ निखिल टंडन, सर्जरी डिपार्टमेंट के हेड डॉ सुनील चुंबर, कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर एवं हेड डॉ एके बिसोई एवं फॉरेंसिक चीफ़ डॉक्टर सुधीर गुप्ता भी शामिल हैं। इसके अलावा 20 उम्मीदवार दूसरे सरकारी एवं निजी संस्थानों के उम्मीदवार हैं। जिनमें पीजीआई चंडीगढ़ के डायरेक्टर भी शामिल हैं। एम्स के टॉप पोस्ट के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन करने की योग्यता रखते हैं, जिन्हें शिक्षण एवं शोध का कम से कम 10 वर्षों का अनुभव हो। इसके अलावा मेडिकल रिलीफ, मेडिकल रिसर्च, मेडिकल एजुकेशन या पब्लिक हेल्थ ऑर्गनाइजेशन में लंबा प्रैक्टिकल एवं प्रशासनिक अनुभव हो। इतना ही नहीं इन सब योग्यताओं के अलावा किसी भी वैज्ञानिक शैक्षणिक संस्थान के प्रमुख या किसी डिपार्टमेंट के प्रमुख पद पर कार्य करने का भी अनुभव हो। उम्र की अधिकतम सीमा 62 वर्ष तय की गई है। कार्यकाल की अवधि अधिकतम 5 वर्ष की या 65 वर्ष इनमें से कोई भी जो पहले पूरा हो।