नई दिल्ली- भारत की सबसे बड़ी पेंट एवं डेकॉर कंपनी, एशियन पेंट्स ने अपना पहला मल्टी-कैटेगरी डेकॉर शोरूम, प्रीमियम ‘ब्यूटीफुल होम्स’ लॉन्च किया है। ब्लॉक बी में स्थित, यह नया एशियन पेंट्स ब्यूटीफुल होम्स स्टोर ग्राहकों को टेक्निकल ट्रेंड्स के साथ शॉपिंग का एक अनोखा और शानदार अनुभव प्रदान करेगा ताकि उन्हें स्टोर पर बेहतर कस्टमर सेवा और अनुभव मिल सकें। इस अत्याधुनिक स्टोर का उद्घाटन आज एशियन पेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, अमित सिंगले ने किया। यह स्टोर आवासीय एवं वाणिज्यिक स्पेस के लिए अनेक श्रेणियों में उत्पाद पेश करता है। 5,000 वर्गफीट में दो फ्लोर में बना राजौरी गार्डन में स्थित यह ब्यूटीफुल होम्स स्टोर उपभोक्ताओं को सभी होम श्रेणियों में विभिन्न उत्पाद प्रदान करने के लिए एक वन-स्टॉप-शॉप है, जहां उन्हें फर्नीचर, बाथ, लाइट्स, फैब्रिक, रग्स, मॉड्यूलर किचन और वॉर्डरोब, बेडिंग, सेफ पेंटिंग सर्विस आदि मिलेंगे। ग्राहक यहाँ व्हाइट टीक का शानदार डेकोरेटिव लाइटिंग कलेक्शन और वैदरसील की यूपीवीसी विंडो एवं डोर सिस्टम की बड़ी रेंज भी देख सकते हैं।‘फिजिटल’ (फिज़िकल + डिजिटल) अनुभव अपनाकर, यह स्टोर ग्राहकों को होम डेकॉर संबंधी जरूरतों के अनुरूप सही और तुरंत निर्णय लेने में सहायता करने के लिए बनाया गया है। ग्राहक अब खरीदारी करने का निर्णय लेने से पहले अपनी जगह को विज़ुअलाइज़ करके उपयुक्त डेकॉर और डिज़ाइन चुन सकते हैं। व्यापक एंड-टू-एंड डिज़ाइन्स देने के लिए, ब्यूटीफुल होम्स स्टोर उपभोक्ताओं को विशेषज्ञों की सलाह भी प्रदान कराता है ताकि उपभोक्ता अपने घर को खूबसूरत बनाने के सपने को साकार कर सकें।होम डेकॉर और फर्निशिंग सेगमेंट का विकास तेजी से हो रहा है। बाजार में डेकोरेटिव प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ी है, और लोग अपने घरों के लिए एक ही जगह से नए उत्पाद, डिज़ाइन, एवं आइडिया तलाश रहे हैं। उनकी इस जरूरत को पूरा करने के लिए, एशियन पेंट्स ने शहर में अपना पहला ब्यूटीफुल होम्स स्टोर लॉन्च किया है, जो शहर के लोगों के लिए एक्सटीरियर एवं इंटीरियर डेकॉर में अपनी विशेषज्ञता लेकर आया है।