नई दिल्ली- दिल्ली के लोगों को अब पेंशन के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। आवेदन फॉर्म भरने से लेकर पेंशन वितरण तक पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी।  इसकी जानकारी देते हुए समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि दिल्ली सरकार ने एक और एतिहासिक कदम उठाया है। पेंशन के लिए अब जनता को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। उन्होंने बताया कि आज पहले डिजिटल पेमेंट की गई है। देश में यह अपनी तरह का पहला प्रयास होगा। इस कदम से भ्रष्टाचार खत्म होगा और जनता को घर बैठे सुविधा मिलेगी। राजेंद्र पाल गौतम ने बताया कि केजरीवाल सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन की प्रक्रिया अब ऑनलाइन होगी। समाज कल्याण विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम- पेंशन भुगतान प्रणाली (एनएसएपी-पीपीएस) को वित्तीय सहायता योजना (एफएएस) में लागू किया है। एनएसएपी-पीपीएस के माध्यम से पेंशन इन्हीं बैंकों में भेजी जाएगी। जिसका एंड टू एंड डिजिटलीकरण पूरा हो गया है। एनएसएपी पीपीएस के माध्यम से पहला पेंशन भुगतान आज किया गया है। इससे पेंशन भुगतान में होने वाली गड़बडिय़ों में रोक लगेगी और भ्रष्टाचार से मिलेगी जनता को पेंशन के लिए असुविधा का सामना करना नहीं पड़ेगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पहले तकनीकी वजह से यह पेमेंट डिजिटल नहीं हो पाया था। लेकिन दिल्ली के समाज कल्याण विभाग ने केंद्र सरकार के साथ कई बैठकें की, जिससे इसका समाधान निकला। अब पेंशन के मामलों में कोई रुकावट नहीं आएगी।