नई दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं। संक्रमण दर भी गिरकर 13 फीसद के करीब पहुंच गई है। वहीं राहत की बात है कि दिल्ली में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। लेकिन मौत का आंकड़ा 30 से अधिक बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना के 9197 नए मामले सामने आए। वहीं 13510 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 34 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 1791711 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1711845 मरीज ठीक हो गए, वहीं 25620 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.43 फीसदी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 54246 रह गए हैं। इनमें से 42438 मरीज होम आइसोलेशन में भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 249 मरीज, कोविड हेल्थ सेंटर में 20 मरीज और दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 2342 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 2424 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 82 मरीज कोरोना लक्षणों के साथ और 2342 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों में 808 मरीज आईसीयू पर, 814 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 164 मरीज वेंटिलेटर पर भर्ती हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों में दिल्ली के 1982 मरीज और दिल्ली के बाहर के 360 मरीज भर्ती हैं। इन जांच के लिए आरटीपीसीआर से 58697 और रैपिड एंटीजन से 10325 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 34470770 टेस्ट हुए। दिल्ली में घटते मामलों के बीच हॉटस्पॉट की संख्या बढक़र 44132 हो गई है।