नई दिल्ली- फिटनेस हेल्थ और बॉडीबिल्डिंग द इंटरनेशनल हेल्थ स्पोट्र्स एंड फिटनेस फेस्टिवल 2022 का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में शुरू हुआ। भारत के प्रमुख स्पोट्र्स और वेलनेस न्यूट्रिशन ब्रांड स्टेडफास्ट ने इस तीन दिवसीय जलसे के पीछे पूरी ताकत लगाई है। इस आयोजन में भारत और दुनियाभर के 600 खिलाड़ी,150 से अधिक फिटनेस ब्रांड, इंडस्ट्री एक्सपर्ट, बिजनेस और सेहत के प्रति जागरुकता रखने वाले लाखों दर्शकों के भाग लेंगे। स्टेडफास्ट न्यूट्रिशन के संस्थापक अमन पुरी ने कहा भारत खेल प्रतिभाओं का पॉवर हाउस है। इन टूर्नामेंट्स का प्रायोजन कर हम भारतीय खिलाडिय़ों के लिए ग्लोबल लेवल पर सफलता का रोडमैप बनाना चाहते हैं। जीत को उनकी आदत बनाना चाहते हैं। खुद को शारीरिक और मानसिक तौर पर विकसित करने की इच्छा ही भारतीय युवाओं के बीच बॉडीबिल्डिंग और एमएमए के लिए जुनून जगाती है।