नई दिल्ली – विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने में अब सिर्फ एक दिन बाकी बचा है. कल यानी शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी. नामांकन की अंतिम तिथि से पहले कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम की आखिरी लिस्ट जारी कर दी. कांग्रेस पार्टी ने अपनी अंतिम तिथि में सिर्फ दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.इससे पहले बुधवार को भी कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की थी. इसके साथ ही पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतार दिया. वहीं आम आदमी पार्टी भी सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है. हालांकि बीजेपी ने अब तक सिर्फ 59 सीटों पर ही उम्मीदवार उतारे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी आज शाम तक बाकी 11 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का नाम की घोषणा कर सकती है.कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम की छठी और आखिरी सूची जारी की. जिसमें कुल दो प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. इसमें तिमारपुर से लोकेंद्र चौधरी और रोहताश नगर सीट से सुरेश वती चौहान को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.वहीं कांग्रेस ने अपनी पांचवीं सूची में कुल पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. इसमें बवाना (एससी) से सुरेंद्र कुमार, रोहिणी से सुमेश गुप्ता, करोल बाग (एससी) से राहुल धानक, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी, बदरपुर से अर्जुन भड़ानी को टिकट दिया है.