नई दिल्ली- प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने शनिवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को एक पत्र लिखकर प्रदेश में लगे साप्ताहिक कफ्र्यू के साथ-साथ दुकानों पर लगे ऑड ईवन को भी खत्म करने की मांग की है। गुप्ता ने अपने पत्र में डीडीएमए के साथ मीटिंग कर फैसले लेने का सुझाव देते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की वजह से दुकानदारों एवं व्यापारियों के ऊपर सबसे अधिक असर हुआ है। व्यापारी वर्ग को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। व्यापार किसी भी शहर की जीवनरेखा कहलाता है और आज कोविड के लगे पाबंदियों की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। गुप्ता ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि केजरीवाल सरकार के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में आपको कोरोना के केस का संक्रमण दर इकाई अंकों में आ गया है और ऐसे में अब व्यापारी एवं दुकानदारों को भी अनुमति दी जाए ताकि वे सुचारू रूप से अपनी जीविकोपार्जन कर सके। साथ ही जिम और रेस्टोरेंट को भी 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोला जाए।