नई दिल्ली- देश में दिनों दिन लगत लाइफ स्टाइल के कारण लोगों में सुनने की अक्षमता या हानि के मामलों में इजाफा हो रहा है। इसके चलते श्रवण हानि से जुड़े कलंक के कारण व्यक्ति पर एक मजबूत सामाजिक,शारीरिक और मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ता है। इस को ध्यान में रखते हुए सिग्निया ने दिल्ली,एनसीआर में बेस्टसाउंड सेंटर का शुभारंभ किया। अविनाश पवार ने बताया कि सिवंतोस इंडिया साथ में वी लिसन स्पीच एंड हियरिंग क्लीनिक के साथ हमारे सेंटर के शुभारंभ से काफी उत्साहित हूं, जो अपने लोगों को ध्वनि की गुणवत्ता और कनेक्टिविटी में एक क्वांटम छलांग प्रदान करेगा, जिससे उपयोगकर्ता अपने व्यक्तिगत सुनने के अनुभव पर अधिक नियंत्रण ले सकेंगे। मोहन स्वामी ने बताया कि भारत में सुनने की अक्षमता या हानि को अक्सर नजर अंदाज कर दिया जाता है जिससे निदान में देरी होती है।