स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने नई दिल्ली के जीजाबाई इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट फॉर वूमेन में स्वच्छता के विषय पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का आयोजन दक्षिणी क्षेत्र की उपायुक्त डॉ. अंकिता चक्रवर्ती के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान दक्षिणी निगम की स्वच्छता एंबेसडर डॉ. रूबी मखीजा,दक्षिणी क्षेत्र के सहायक आयुक्त इंस्टीट्यूट के प्रधानाचार्य विजय सहित वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। दक्षिणी क्षेत्र की उपायुक्त डॉ अंकिता चक्रवर्ती ने कहा कि युवा पीढ़ी हमारा भविष्य और हमारी उम्मीद हैं। यही समाज में बदलाव लाने में सबसे सक्षम हैं। अगर हम इन्हे जागरूक करेंगें तो समाज और पर्यावरण में काफी सुधार हो सकता है। उन्होंने छात्राओं को पर्यावरण के बारे में चिंतन करने पर और उचित कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। दक्षिणी निगम की स्वच्छता एंबेसडर डॉ. रूबी मखीजा ने कहा कि हमें अपने घरों में गीला और सूखा कचरा अलग करने की शुरूआत करनी होगी और लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करना होगा। दक्षिणी क्षेत्र की उपायुक्त डॉ. अंकिता चक्रवर्ती ने कहा हम हर वार्ड में ऐसे 10 युवा स्वयं सेवक वालंटियर का चुनाव करेंगे जिन्हे स्वच्छता सार्थी कहा जाएगा। यह युवा हमारे दक्षिणी निगम के स्वच्छता अभियान का मुख्य चेहरा बनेगे और हर वार्ड मे स्वच्छता का संदेश फैलाएंगे और लोगो को गीला और सूखा कचरा अलग अलग करने और कपड़े का थैला अपनाकर पन्नी का त्याग करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।