रोहिणी सैक्टर-8 के वार्ड-53 से उम्मीदवार कुलदीप मित्तल द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा में शामिल हुआ तो वहां उपस्थित सभी लोगों में अरविंद केजरीवाल जी के प्रति अपार उत्साह दिखाई दिया।अब दिल्ली में होगा,केजरीवाल की सरकार,केजरीवाल का पार्षद।इस दौरान राज्यसभा सांसद डाा सुशील गुप्ता ने स्थानीय निवासियों से चुनावों पर केजरीवाल सरकार के 10 कामों को लेकर चर्चा की। इस दौरान आम जनता का आम आदमी पार्टी के पक्ष में जोरदार समर्थन दिखाई दिया। यहीं नहीं सभी ने एकमत होकर झाडू पर 4 दिसंबर को मोहर लगा, निगम में पार्टी को पूरे बहुमत से जीताने का आश्वासन भी दिया।