नई दिल्ली- परम आराधिका मंजू बाईसा के सान्निध्य में बाबोसा फार्म में आयोजित श्री बाबोसा भगवान के 11 मंगलवारीय व्रतों का उद्यापन अनुष्ठान अत्यंत श्रद्धापूर्ण माहौल में धूमधाम से संपन्न हुआ।परम श्रद्धेय श्री प्रकाश भाईजी में मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों भक्त शामिल हुए थे। गणेश वंदन से शुभारंभ करते हुए सर्वप्रथम श्री अजय वैद, भरत छाजेड़ एवं दीपक दूगड़ ने पावन कथा का पाठ किया। इस पाठ में आशु जिंदल, शालिनी महेश्वरी एवं ज्योति संचेती ने उनका साथ दिया। कथा की रोमांचक प्रस्तुति में श्री बाबोसा भगवान की जीवन एवं चमत्कारों पर प्रकाश   डाला गया।मुख्य हवन कुंड में परम आराधिका मंजू बाईसा एवं प्रकाश भाईजी ने श्री बाबोसा भगवान के 108 नामों की आहुति दी तथा उनके साथ हजारों भक्तों ने मुख्य हवन कुंड के ईद र्गिद आहुतियां दी। आहुति के उपरांत श्री बाबोसा भगवान की आरती एवं भजनों का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया था। भक्त मंडल के प्रवक्ता के अनुसार उपस्थित विशिष्ठ अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया।