न्यू जनरेशन के शिक्षक तैयार करने के लिए केजरीवाल सरकार राजधानी में दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी की स्थापना करने जा रही है। सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली कैबिनेट ने इससे जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस संबंध में सीएम ने कहा कि दिल्ली में उत्कृष्ट गुणवत्ता के शिक्षक तैयार करने के लिए हम यह यूनिवर्सिटी बनाने जा रहे हैं। अगले विधानसभा सत्र में दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी बिल पेश होगा और सत्र 2022-23 से एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी। 12वीं के बाद छात्र बीए बीएड, बीएसी बीएड और बी.कॉम बीएड के चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में एडमिशन ले सकेंगे। केजरीवाल ने कहा कि यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले बच्चे दिल्ली सरकार के स्कूलों से अटैच होंगे, जिससे वे थ्योरेटिकल के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी ले सकेंगे। शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए दुनिया भर के अच्छे इंस्टीट्यूट से सहभागिता करेंगे और इसमें बेस्ट टीचर तकनीक के ऊपर रिसर्च भी होगी। उम्मीद करता हूं कि दिल्ली में अच्छे टीचर तैयार करने की दिशा में यह बहुत ही क्रांतिकारी कदम साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा मकसद है कि इस यूनिवर्सिटी के द्वारा उत्कृष्ट गुणवत्ता के शिक्षक तैयार किए जाएं। इसमें इंटीग्रेटेड कोर्स किए जाएंगे। 12वीं के बाद 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम होगा। इसमें बीए बीएड, बीएसी बीएड और बी.कॉम बीएड प्रोग्राम शामिल होंगे। एक तरह से इस यूनिवर्सिटी में न्यू जनरेशन टीचर्स तैयार किए जाएंगे। जब बच्चे इस यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे होंगे, उनको दिल्ली सरकार के स्कूलों के साथ अटैच किया जाएगा। इस तरह उनको ट्रेनिंग के साथ-साथ नौकरी भी मिलती रहेगी। चार साल की ट्रेनिंग अवधि में वे सरकारी स्कूलों के साथ भी अटैच रहेंगे। इस दौरान वे थ्योरेटिकल ट्रेनिंग भी ले सकेंगे और उनको प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी बहुत अच्छे तरीके से मिलती रहेगी। सीएम ने बताया कि सरकार ने प्रस्तावित किया है कि दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी के कुलपति और प्रोफेसर विश्व स्तरीय ख्याति प्राप्त विद्वान नियुक्त किए जाएंगे। दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी को बक्करवाला गांव के पास स्थापित करने को प्रस्तावित किया गया है। यह यूनिवर्सिटी स्कूल स्तर पर, शिक्षा अध्ययन, नेतृत्व और नीति के क्षेत्रों में पूर्व सेवा और सेवाकालीन दोनों चरणों में शिक्षकों को तैयार करने में उत्कृष्ट केंद्र के रूप में विकसित होगा।