बिहार में शिक्षक बहाली का रास्ता साफ हो गया है. बीपीएससी 31 मई 2023 को नोटिफिकेशन जारी करेगा. हालांकि, बीपीएससी द्वारा नोटिफिकेशन जारी किए जाने की तिथि का एलान नहीं किया गया है. हालांकि, आज बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद द्वारा ये जानकारी दी गई है कि सिलेबस में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि प्राइमरी शिक्षकों के लिए वही सिलेबस रहेंगे जो पहले थे. अगस्त 2023 में परीक्षा होगी और दिसंबर 2023 तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि अगर संभव हुआ तो इसी साल के अंत तक सफल अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग दे दी जाएगी अतुल प्रसाद ने बताया कि पहले मेन पेपर में 150 परीक्षा होने थे, लेकिन अब मेन पेपर में 120 प्रश्न ही होंगे. अब एक पद के लिए एक ही मेन पेपर होंगे. उन्होंने आगे बताया कि B.Ed.-DLD में लास्ट ईयर में अपीयरिंग स्टूडेंटस को भी मौका दिया जाएगा. इसके लिए 31 अगस्त 2023 तक की सीमा होगी. अध्यक्ष ने कहा कि जब आयोग द्वारा जब वेरिफिकेशन किया जाएगा, तो अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा. इसके अलावा भी कुछ शर्त है, जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में आयोग द्वारा दी जाएगी.अध्यक्ष अतुल प्रसाद द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कक्षा 11 और 12 में कंप्यूटर शिक्षक बनने के लिए B.Ed. की अनिवार्यता खत्म नहीं है. विषयवार शिक्षकों की पात्रता पर शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 के प्रवधान में कुछ संशोधन जरूर किया है. संसोधन की अधिसूचना सोमवार तक जारी कर दी जाएगी.बता दें कि अतुल प्रसाद की शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव दीपक कुमार के साथ बैठक हुई थी. दोनों के बीच हुई बैठक में इस बात को तय किया गया कि नियुक्ति परीक्षा में बीएड और डीएलएड अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं को भी मौका दिया जाएगा. हालांकि, उनके लिए ये शर्त है कि वो टेट, सीटेट या एसटीईटी उत्रीण होने चाहिए.