नई दिल्ली- आम आदमी पार्टी की तेलंगाना ईकाई से जुड़ी कमेटियां भंग कर नई सर्च कमेटी का गठन किया गया है। आम आदमी पार्टी के तेलंगाना प्रभारी सोमनाथ भारती ने बताया कि तीन सदस्यीय सर्च कमेटी की इंदिरा शोभन अध्यक्ष होंगी। बुर्रा रामू गौड और डॉक्टर एसके अंसारी को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। विभिन्न पार्टियों से अच्छे लोग पार्टी ज्वाइन कर सकें, इसके लिए कमेटियां भंग की गई हैं। तीन सदस्य सर्च कमेटी का उद्देश्य है कि जितने भी लोग पार्टी में शामिल होना चाहते हैं, उन सभी का बैकग्राउंड चेक किया जाए और पार्टी में आना आसान किया जाए। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में विभिन्न पार्टियों के जितने भी अच्छे लोग हैं उन सभी का स्वागत करना चाहते हैं। पंजाब, गोवा, उत्तराखंड में सरकार बनने के बाद पार्टी में शामिल होने वाले लोगों की संख्या बढेगी।आम आदमी पार्टी की तेलंगाना ईकाई के प्रभारी और विधायक सोमनाथ भारती ने आज एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया। पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे देश में नई राजनीति, काम की राजनीति करने वाली पार्टी बनकर उभरी है। जिस प्रकार से तेलंगाना में स्थापित पार्टियां चाहे केसीआर की पार्टी, कांग्रेस या भाजपा हो, उन्होंने जनता के एक भी मुद्दे का समाधान नहीं किया है। केसीआर ने कहा था कि मैं और मेरी पत्नी एक गिलास चावल पर गुजारा कर लेंगे, लेकिन तेलंगाना का विकास करेंगे और लोगों की मांग पूरी करेंगे। लेकिन तेलंगाना के लोग आज ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। क्योंकि तेलंगाना बनने के बाद से लेकर अब तक कोई भर्ती नहीं हुई है। फील्ड सहायकों का मुद्दा हमने उठाया था। पिछले 2 साल से 7651 फील्ड सहायक सड़कों पर हैं। करीब 63 फील्ड सहायकों ने आत्महत्या कर ली। लेकिन एक भी मंत्री या नेता तब तक खबर लेने नहीं गया, जब तक कि आम आदमी पार्टी ने इसका मुद्दा नहीं उठाया।उन्होंने कहा कि पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है। एक नई ऊर्जा हर तरफ दिख रही है। हमें पूरा विश्वास है कि आम आदमी पार्टी गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बहुत ही बेहतर प्रदर्शन के साथ 10 मार्च को भारतीय राजनीति में अपना अलग स्थान सुनिश्चित करेगी। पूरे भारत में नई राजनीति का उदय करने वाली पार्टी बनकर उभरेगी। हमें पूरा विश्वास है कि पंजाब, गोवा, उत्तराखंड में जब सरकार बन जाएगी तो पार्टी में शामिल होने वाले लोगों की संख्या बढेगी। अभी से विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग कहने लगे कि हम पार्टी के साथ जुड़ना चाहते हैं।तेलंगाना कांग्रेस में 2014 से मार्च 2021 तक प्रदेश प्रवक्ता रहीं इंदिरा शोभन 25 दिसंबर को आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं। वह निजाम कॉलेज में प्रोफेसर रही हैं और लंबा राजनीतिक जीवन रहा है। उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद बहुत सारे साथियों ने मंशा जाहिर की कि आम आदमी पार्टी में शामिल होना है।तेलंगना के अंदर आम आदमी पार्टी का विस्तार हो रहा है। 10 मार्च को जब परिणाम आएंगे और आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद की तैयारी हम कर रहे हैं। विभिन्न पार्टियों से अच्छे लोग पार्टी ज्वाइन कर सकें, इसके लिए आम आदमी पार्टी तेलंगाना ईकाई की जो कमेटियां हैं, उनको आज भंग कर रहे हैं। इसके साथ ही एक नई सर्च कमेटी का गठन कर रहे हैं, उसमें 3 सदस्य होंगे। इंदिरा शोभन कमेटी की अध्यक्ष होंगी। आम आदमी पार्टी तेलंगाना ईकाई के कन्वेनर रहे बुर्रा रामू गौड और डॉक्टर एसके अंसारी को कमेटी का सदस्य बनाया है।रामू गौड आम आदमी पार्टी के विभिन्न पदों पर रहे हैं। इसके अलावा तेलंगाना पेरेंट्स एसोसिएशन के सह-संयोजक भी रहे हैं। साथ ही पार्टी की शुरुआत 2013 से जुड़े रहे हैं। आज भी पूरी ऊर्जा के साथ पार्टी के साथ काम कर रहे हैं। डॉक्टर एसके अंसारी ग्रीनलैंड अस्पताल के डायरेक्टर हैं। 2014 में आम आदमी पार्टी के साथ जुड़कर विधानसभा का चुनाव लड़ा। नालगौंडा के जिला प्रभारी रहे हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी की तेलंगाना ईकाई के कोषाध्यक्ष और कमेटी के सदस्य रहे हैं।यह तीन सदस्यीय सर्च कमेटी का उद्देश्य है कि जितने भी लोग पार्टी के अंदर शामिल होना चाहते हैं, उन सभी का बैकग्राउंड चेक किया जाए और उनका पार्टी में आना आसान किया जाय। तेलंगाना में विभिन्न पार्टियों के जितने भी अच्छे लोग हैं, उन सभी का स्वागत करना चाहते हैं। 10 मार्च को जब विभिन्न राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, तब एक अच्छी टीम बनाकर तेलंगाना में आम आदमी पार्टी को उभारेंगे।