झारखंड- धनबाद स्थित स्टील गेट सब्जी मंडी में लगी भीषण आग में जलकर कम से कम 10 दुकानें खाक हो गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। धनबाद में पिछले 25 दिनों के दौरान आग लगने की यह चौथी बड़ी घटना है। जिला दमकल अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि दुकानदारों ने रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर देखा कि आग लग गई है। उन्होंने बताया कि 10 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं और करीब 10 लाख रुपए के नुकसान का शुरुआती अनुमान लगाया गया है। प्रसाद ने बताया कि आग बुझाने के लिए तीन दमकल गाडय़िां भेजकर आग पर दो घंटे 25 मिनट में काबू पा लिया गया। दमकल अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम रात 11 बजकर 20 मिनट पर मौके पर पहुंची और एक बजकर 45 मिनट पर आग पर काबू पाया गया। धनबाद सदर सीट से विधायक राज सिन्हा और सरायढेला थाने के कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य को सुनिश्चित किया। पुलिस ने कहा कि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है और जांच जारी है।