नई दिल्ली- भारत में प्रीमियम एवं किफायती हाइजीन समाधान उपलब्ध कराने वाली अग्रणी प्रदाता नाईन सैनिटरी नैपकिन्स ने देश के पहले पीएलए आधारित बायोडीग्रेडेबल सैनिटरी पैड्स का लॉन्च किया है। ये पेड़ सीआईपीईटी सर्टिफाईड है, जिसके चलते पैड का 90 फीसदी हिस्सा 175 दिनों के अंदर और शेष हिस्सा 1 साल के अंदर डीकंपोज़ हो जाता है। बाहरी कवर और डिस्पोजेबल बैग सहित पूरी पैकेजिंग बायोडिग्रेडेबल है। ये पैड नियमित सैनिटरी पैड की तुलना में अवशोषण, आराम और रिसाव संरक्षण में असाधारण प्रदर्शन प्रदान करते हैं। इसके अलावा ये पैड 100 फीसदी कैमिकल्स से रहित और वेगन हैं तथा सुरक्षित एवं स्थायी विकल्प हैं। नवीकरणीय स्रोतों जैसे स्टार्च और गन्ने से मिलने वाला पीएलए. बायोडीग्रेडेबल एवं कम्पोस्टेबल पॉलिमर है, जो गैर-नवीकरणीय स्रोतों पर निर्भरता कम करने की नाईन की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। लॉन्च समारोह के अवसर पर नाईन के संस्थापक अमर तुलसीयान, फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023- नंदिनी गुप्ता, फेमिना मिस इंडिया 2023 पहली रनर-अपः श्रेया पूजा, फेमिना मिस इंडिया 2023- दूसरी रनर-अप थोना ओजम स्ट्रेला लुवांग मोजूद रहे। लॉन्च के अवसर पर नाईन सैनिटरी नैपकिन्स के संस्थापक अमर तुलसीयान ने कहा,पांच साल पहले हमारे सामने एक चुनौतीपूर्ण सवाल खड़ा थाः क्या आप स्थायी समाधान बना सकते हैं? आज हम गर्व के साथ इस सवाल का जवाब लेकर आए हैं। गहन अनुसंधान, विकास और सर्टिफिकेशन्स के बाद हमने बायोडीग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन लॉन्च किए है जो एक बेहतर कल के निर्माण में योगदान देंगे। खास बात यह है कि हमारी यह उपलबिध यूएन के सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप सभी के लिए स्वच्छ पर्यावरण पर जोर देती है। हमें गर्व है कि हमने लोगों को सशक्त बनाने के लिए स्थायित्व की दिशा में यह कदम बढ़ाया है। इस मौके पर नाईन ने ‘एम्पावरिंग वुमेन एण्ड द प्लेनेट: हाओ बायोडीग्रेडेबल सैनिटरी पैड्स आर चेंजिंग द गेम’ विषय पर एक पैनल चर्चा का आयोजन भी किया। इस चर्चा में बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी पैड्स के सकारात्मक प्रभावों पर रोशनी डाली गई।