नई दिल्ली – कंस्ट्रक्शन और माइनिंग मशीनों की सर्वप्रमुख कम्पनी टाटा हिताची ने अपने सर्वप्रमुख वार्षिक फाइनेंसर्स समिट एवं अवार्ड्स शो- सिनर्जी 2023 आईटीसी मराठा, मुंबई में आयोजित करने की घोषणा की। सिनर्जी 2023 फाइनेंसर्स का समिट और अवार्ड शो है जो टाटा हिताची के लिए अपने फाइनेंस पार्टनर्स का आभार व्यक्त करने और सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रदर्शन करने वालों को उनके अथक प्रयासों के लिए पुरस्कृत करने का अवसर होगा। कम्पनी इस मंच के माध्यम से अपने ग्राहकों के लिए बेहतर फाइनैंशियल सॉल्यूशन सुनिश्चित करेगी और उनके साथ निकटता बढ़ाएगी। इस अवसर पर टाटा हिताची के प्रबंध निदेशक संदीप सिंह ने कहा, सिनर्जी 2023 हमारे फाइनैंस पार्टनरों को सम्मानित करने का सर्वप्रथम वार्षिक सम्मेलन है।इसका आयोजन करने की मुझे बहुत खुशी है। कंस्ट्रक्शन इक्वीपमेंट के इकोसिस्टम में फाइनैंसर अहम भागीदार होते हैं।हमें विश्वास है कि इस सम्मेलन से फाइनैंस पार्टनरों के साथ हमारे संबंध और मजबूत होंगे और हमें विकास और इनोवेशन करते रहने में भी मदद मिलेगी। टाटा हिताची का परिचय: टाटा हिताची भारत की सर्वप्रमुख कंस्ट्रक्शन मशीनरी कंपनियों में एक और सबसे बड़ी हाइड्रोलिक एक्सकेवेटर कम्पनी है जो टाटा मोटर्स और जापान की हिताची कंस्ट्रक्शन मशीनरी का संयुक्त उद्यम है। पूरे देश में 250 से अधिक ग्राहक सेवा संपर्क केंद्र हैं। कम्पनी का गठन 1961 में टाटा इंजीनियरिंग एण्ड लोकोमोटिव कंपनी के कंस्ट्रक्शन उपकरण प्रभाग के रूप में किया गया। आज कम्पनी के पोर्टफोलियो में मिनी एक्सकेवेटर, कंस्ट्रक्शन एक्सकेवेटर, माइनिंग एक्सकेवेटर, बैकहो लोडर, व्हील लोडर और डम्प ट्रक के साथ-साथ अटैचमेंट, पार्ट्स की बड़ी रेंज़ और एक्सपर्ट सर्विस सॉल्यूशन हैं। टाटा हिताची भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर और माइनिंग कारोबार के लिए विश्वस्तरीय कंस्ट्रक्शन उपकरणों की सर्वप्रमुख कम्पनी है।