नई दिल्ली- दिल्ली में कम होने रहे कोरोना के मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि राजधानी में संक्रमण दर अभी इतनी कम नहीं हुई है कि पाबंदियां हटाई जा सकें। मंत्री ने कहा कि सरकार अभी तीन-चार दिन तक हालात पर नजर रखेगी। मंत्री ने यह भी कहा कि शहर में बुधवार को कोरोना संक्रमण के करीब 13,000 नए संक्रमित मिले और कोरोना वायरस संक्रमण की दर (पॉजिटिविटी रेट) अभी 22.5 प्रतिशत है। उधर, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की ओर से दुकान खोलने की ऑड-ईवन व्यवस्था को लेकर व्यापारियों के विरोध के बारे में पूछने पर जैन ने कहा कि दिल्ली में कोविड संक्रमण दर 30 प्रतिशत से कम होकर 22.5 प्रतिशत रह गई है, लेकिन यह इतनी कम नहीं है कि सभी प्रतिबंधों को अचानक वापस ले लिया जाए। संक्रमण दर को इसका आधा होना चाहिए। हम अभी तीन-चार दिन तक हालात की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले गुरुवार को कोविड-19 के 28,867 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में नए कोविड संक्रमितों के मिलने की सर्वाधिक संख्या हैं। लेकिन कोविड के नए मरीजों की संख्या शुक्रवार को घटकर 24,383, शनिवार को 18,286, सोमवार को 12,527 और गुरुवार को 11,684 दर्ज की गई। दिल्ली में संक्रमण दर शनिवार को 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई जो महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक की सर्वाेच्च दर है। मंत्री ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या में एक सप्ताह से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हमने 37,000 कोविड बेड तैयार किए हैं, जिसमें से 15,600 बेड जारी कर दिए गए हैं, केवल 17 प्रतिशत बेड अभी भरे हैं, इसलिए हम अभी और अधिक बेड नहीं जारी कर रहे हैं। मंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि दिल्ली में महामारी चरम पर पहुंचने के बाद अब गिरावट की ओर है। मंत्री ने बताया कि दिल्ली में अभी रोजाना 50 से 60 हजार कोरोना वायरस जांच की जा रही हंै। जैन ने कहा कि दिल्ली में प्रतिदिन कोरोना वायरस जांच की संख्या देश के अन्य भागों में प्रतिदिन की जा रही कोविड जांच की संख्या से तीन गुना है।