2 नए संदिग्ध मरीज मिले, अस्पताल में 30 भर्ती
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बढ़ रहे ओमीक्रॉन के संदिग्ध मरीजों के बीच गुरुवार को पहली बार 4 कोरोना नेगेटिव ओमीक्रॉन संदिग्ध मरीजों को लोकनायक अस्पताल से छुट्टी दी गई। इन सभी मरीजों के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा था और पिछले कुछ दिनों से यह पूरी तरह फिट मिले। साथ ही इन सभी मरीजों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी नेगेटिव पाई गई है। वहीं, गुरुवार को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से 2 और कोरोना पॉजिटिव ओमीक्रॉन संदिग्ध मरीजों को लोकनायक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस संबंध में लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को 4 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। इन सभी मरीजों को ओमीक्रॉन के संदिग्ध मरीज के तौर पर भर्ती किया गया था। इनकी रिपोर्ट शुरू से कोरोना नेगेटिव थी और यह सभी ठीक पाए गए। उन्होंने कहा कि गुरुवार को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से 2 और कोरोना पॉजिटिव ओमीक्रॉन संदिग्ध मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल में फिलहाल 30 संदिग्ध मरीज भर्ती हैं। वहीं, अन्य डॉक्टरों ने बताया कि अभी तक आए मामलों को देखते हुए कहा जा सकता कि ओमीक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं, लेकिन इससे मौत का आंकड़ा नहीं बढ़ सकता। मगर लोगों को सख्ती के साथ कोविड नियमों का पालन करना होगा। अभी तक जिन लोगों ने कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाई है उन्हें तुरंत वैक्सीन लगवानी चाहिए। वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाले लोगों को यह ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा सकता।
्रनिगम में आने के बाद सभी घोटालों की जांच कराएगी आप : पांडेय
-दोषियों को पहुंचाया जाएगा जेल की सलाखों के पीछे
नई दिल्ली। भाजपा शासित एमसीडी संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर के 132 प्लॉट्स को औने-पौने दामों में बेचने की तैयारी में है। इन 132 प्लॉट्स में से 94 प्लॉट्स अस्पताल, शौचालय, पार्क, फूड जोन्स, नाइट शेल्टर आदि जैसे सामुदायिक सुविधाओं के लिए आवंटित थे। यह कहना है आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय का। गुरुवार को पांडेय ने कहा कि जमीन के जिस टुकड़े से इनके राजस्व की आमदनी हो सकती थी उसको यह लोग बेचने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एमसीडी के आगामी चुनाव में सूपड़ा साफ होने के डर से भाजपा सबकुछ बेचकर अपनी तिजोरी भरने में लगी है। मेरी भाजपा से गुजारिश है कि जाते-जाते ईमानदारी का एक छोटा सा काम कर दीजिए। बस इतना बता दीजिए कि किसकी जेब में कितना पैसा गया है। पांडेय ने कहा कि आम आदमी पार्टी निगम में आने के बाद भाजपा के सभी घोटालों की जांच कराकर सभी दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाएगी। इस दौरान नॉर्थ एमसीडी के एलओपी विकास गोयल ने दिलीप पांडेय की बात से सहमति जताई और कहा कि भाजपा ने स्कूल और अस्पताल की जमीने तक नहीं छोड़ी। सब कुछ प्राइवेट माफिया को बेचकर सिर्फ और सिर्फ कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार करने में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि आज हम भाजपा शासित एमसीडी द्वारा जनता की जेब पर एक और अत्याचार को आपके सामने रखेंगे। नॉर्थ एमसीडी में भारतीय जनता पार्टी शासित एमसीडी ने संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में कुल 132 प्लॉट्स को औने-पौने दामों पर बेचने की तैयारी कर रखी है। औने-पौने दाम का मतलब सर्कल रेट पर बेचने जा रहे हैं। आप सभी जानते हैं कि पूरी दिल्ली में आपको सर्कल रेट पर ज़मीन नहीं मिलने वाली है।
दिल्ली में दो दिवसीय लोक अदालत का आयोजन
नई दिल्ली। बिजली चोरी मामलों के निपटारे के लिए लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। बीआरपीएल उपभोक्ताओं के लिए 11 दिसंबर को और बीवाईपीएल उपभोक्ताओं के लिए 11 व 12 दिसंबर को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। बीआरपीएल उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन और बीवाईपीएल उपभोक्ताओं के लिए हाइब्रिड लोक अदालत का आयोजन होगा। बिजली की सीधी चोरी हो या मीटर से छेड़छाड़ कर जाने वाली चोरी लोक अदालत में दोनों तरह के मामलों का निपटारा किया जाएगा। ऐसे मामले जो किसी अदालत फोरम में लंबित हैं, उनका भी निपटारा यहां होगा और उन मामलों का भी,जिन्हें अब तक किसी अदालत में दाखिल नहीं किया गया है। दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सहयोग से इस लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस अदालत में उपभोक्ताओं के साथ-साथ माननीय जज भी वर्चुअल तरीके से जुड़ेंगे और मामलों की सुनवाई करेंगे।
फोटो सिटी में तंदूर के नाम से है
लकड़ी,कोयले की जगह अब एलपीजी से दहकेंगे तंदूर
– प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए निगम ने उठाया कदम की कार्रवाई
नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए कोयले व लकड़ी से चलने वाले तंदूर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में गुरूवार को दक्षिणी नगर निगम ने तंदूरो पर कार्रवाई करते हुए २०८ तंदूरों को ध्वस्त किया और १५२ तंदूरों को एलपीजी में परिवर्तित करवाया। दक्षिणी निगम के नेता सदन इंद्रजीत सहरावत ने बताया कि लकड़ी एवं कोयले से चलने वाले पारंपरिक तंदूरों के विरुद्ध पिछले दो माह में दक्षिणी निगम द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए अपने सभी चारों जोन में तंदूरों को ध्वस्त किया। इसके अलावा निगम ने सभी जोनों में तंदूरो को एलपीजी में परिवर्तित करवाया। सहरावत ने जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई के बारे में बताया कि वायु प्रदूषण के लिए कई कारक जिम्मेदार हैं जिनमें से रेस्टोरेंट, बैंक्वेेट हॉल एवं ढाबों इत्यादि में लकड़ी एवं कोयले से चलने वाले पारंपरिक तंदूर भी जिम्मेदार हैं। इसके लिए रेस्टोरेंट, बैंक्वेेट हॉल एवं ढाबों के संचालकों को इस के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया है और उन्हें इन तंदूरो को एलपीजी में परिवर्तित कराने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि दक्षिणी निगम वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए भरसक प्रयास कर रहा है और निगम इस तरह की कार्रवाई को आगे भी जारी रखेगा।
बॉक्स
कार्रवाई के दायरे में
– 208 तंदूरों को ध्वस्त किया
– मध्य क्षेत्र में 68
– दक्षिणी क्षेत्र में 80
– पश्चिमी क्षेत्र में 40
– नजफगढ़ क्षेत्र में 20
– 152 तंदूरो को एलपीजी में परिवर्तित
– मध्य क्षेत्र में 55
– दक्षिणी क्षेत्र में 19
– पश्चिमी क्षेत्र में 55
– नजफगढ़ क्षेत्र में 23
अब निगम स्कूल की वेबसाइट पर होगी छात्रों,कर्मचारियों का ब्यौरा
– पूर्वी निगम ने अपने सभी स्कूलों के लिए अलग-अलग वेबसाइट बनाई
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने मैनेजमेंट इंफोर्मेशन सिस्टम (एमआईएस) लैब के तहत सभी निगम स्कूलों की अलग-अलग वेबसाइट तैयार की गई है। निगम स्कूल की वेबसाइट पर ऑनलाइन टीचिंग, छात्रों व कर्मचारियों का ब्यौरा और स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित सभी जानकारियां मौजूद हैं। कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से इन स्कूलों की वेबसाइट पर विजिट कर सकता है और संबंधित जानकारी हासिल कर सकता है। स्कूल से संबंधित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी वेबसाइट पर अपडेट की जा रही है। एमआईएस लैब के तहत पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा भी प्रदान की जा रही है। इसके लिए स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों को आईडी उपलब्ध कराई गई है। साथ ही ऑनलाइन क्लास की रिकार्डिंग भी हो रही है ताकि बच्चें उन कक्षाओं को भविष्य में भी दोबारा देख सकें। साथ ही, ऑनलाइन कक्षाओं के लिए अतिरिक्त फीचर्स भी जोड़े गए हैं। ऑनलाइन कक्षाओं की अवधि की निगरानी व जुडऩे वाले छात्रों का आंकड़ा भी जमा किया जा रहा है। एमआईएस टीम द्वारा ऑनलाइन शिक्षण के लिए लिंक तैयार करना,आंकड़े जमा करना और अन्य रिपोर्ट जरूरी फॉर्मेट में तैयार की जा रही है। इसके अलावा डायरेक्ट बेनेटफिट ट्रांसफर, डीबीटी,ऑनलाइन टीचिंग रिपोर्ट,किताबों की मांग,मूल्यांकन रिपोर्ट आदि भी तैयार की जा रही है। साथ ही एमआईएस लैब निगम शिक्षकों को डिजिटलीकरण के लिए भी दक्ष करने का कार्य कर रहा है।
31 दिसंबर तक संपत्ति कर जमा करने पर मिलेगी 15 प्रतिशत छूट
नई दिल्ली। संपत्ति मालिकों को राहत देने के लिए दक्षिणी निगम वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए समय पर एक मुश्त संपत्ति कर भुगतान करने पर 15 प्रतिशत की छूट देगी। जो करदाता 31 दिसंबर 2021 तक अपना संपत्ति कर जमा कराएगें उन्हें यह छूट मिलेगी। यह योजना सभी तरह की संपत्तियों पर लागू होगी। यह जानकारी दक्षिणी दिल्ली के महापौर मुकेश सुर्यान ने दी। उन्होंनें बताया कि संपत्ति कर विभाग ने सभी जोनल कार्यालयों को निर्देश दिए है कि करदाताओं की सुविधा के लिए उचित व्यवस्था की जाए ताकि वह आसानी से ऑनलाइन माध्यम से संपत्ति कर जमा कर सके। उन्होंनें नागरिकों से अपील किया है कि इस योजना का लाभ उठाएं और समय पर अपना संपत्ति कर जमा कराएं। इस निर्णय से करदाताओं को भारी राहत मिलेगी और करदाताओं की संख्या में वृद्धि होगी। हमें उम्मीद है कि संपत्तिधारक समय पर कर जमा करके, जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाएंगे।
पश्चिमी,पूर्वी और दक्षिण भारत के अलिखित महाकाव्यों पर हुई चर्चा
– साहित्य अकादेमी: अलिखित भाषाओं में मौखिक महाकाव्य विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न
नई दिल्ली। साहित्य अकादेमी द्वारा अलिखित भाषाओं में मौखिक महाकाव्य विषय पर आयोजित द्वि-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का गुरूवार को समापन हो गया। पहला सत्र पश्चिमी और पूर्वी भारत के महाकाव्य विषय पर केंद्रित था,जिसकी अध्यक्षता पांडुरंग आर.फालदेसाई ने की। उपेंद्र अणु ने अपने आलेख में दक्षिण राजस्थान के बांगड़ क्षेत्र में प्रचलित अलिखित महाकाव्य गलालेंग के बारे में विस्तार से बताया। नीला शाह ने गुजरात के विभिन्न आदिवासी इलाकों में प्रचलित जीवंत रामायणों के बारे में अपना आलेख प्रस्तुत किया। महेंद्र कुमार मिश्र ने जातीय पहचान के रूप में मौखिक महाकाव्य विषय पर अपना शोधपूर्ण आलेख प्रस्तुत किया। सत्र के अध्यक्ष पांडुरंग आर. फालदेसाई ने गोवा क्षेत्र में प्रचलित लोकसाहित्य में रामायण और महाभारत की उपस्थिति का सारगर्भित विवरण प्रस्तुत किया। संगोष्ठी का अंतिम सत्र दक्षिण भारत के अलिखित महाकाव्यों पर था। सत्र की अध्यक्षता के. मुथुलक्ष्मी ने की। सर्वप्रथम वीरेश वाडिगर ने कन्नड लोक महाकाव्यों में स्त्री पहचान के मुद्दे पर अपनी बात रखी तो डी. ज्ञानसुंदरम ने तमिल भाषा के विभिन्न महाकाव्यों के बारे में विषद आलेख प्रस्तुत किया। एस. नागमल्लेश्वर राव ने तेलुगु की मौखिक काव्य परंपरा के बारे में अपने तथ्य रखे। सत्र की अध्यक्षता के. मुथुलक्ष्मी ने मलयाळम भाषा में मौखिक महाकाव्यों की परंपरा पर विस्तृत प्रकाश डाला। अंत में अकादेमी के उपसचिव एन. सुरेशबाबु ने सबके प्रति अपना आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।