नई दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से अबतक 26 हजार से ज्यादा मरीज दम तोड़ चुके हैं। हालांकि, मंगलवार को दम तोडऩे वाले मरीजों की संख्या में कुछ कमी जरूर आई। वहीं, एक्टिव केस की संख्या घटकर 7 हजार के नीचे पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 1114 नए मामले सामने आए। वहीं 2079 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 12 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 1846198 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1813280 मरीज ठीक हो गए, जबकि 26010 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.41 फीसद है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 6908 हो चुके हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 4843 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 143 मरीज, कोविड हेल्थ सेंटर में 1 मरीज और दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 807 मरीज भर्ती हैं। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए सोमवार को 48792 टेस्ट हुए जिसमें 2.28 फीसद लोग संक्रमित पाए गए। इन जांच के लिए आरटीपीसीआर से 37456 टेस्ट व रैपिड एंटीजन से 11336 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 35346462 टेस्ट हो चुके हैं। राजधानी में घटते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या घटकर 25875 रह गए हैं।