नई दिल्ली- एनडीएमसी क्षेत्र की सुंदरता को बढ़ाने के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने विभिन्न प्रजातियों के हजारों फूलों को एनडीएमसी के प्रमुख स्थानों पर लगाया। यह जानकारी एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने दी। उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर ट्यूलिप और लिली लगाए गए हैं, वे हैं. सेंट्रल पार्क, एनडीएमसी मुख्यालय, विंडसर प्लेस राउंड अबाउट, तालकटोरा गार्डन, लोधी गार्डन, उपराष्ट्रपति बंगला के सामने, अकबर रोड और मौलाना आजाद रोड, 11 मूर्ति शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रमुख आकर्षण शांति पथ के दोनों किनारों को कवर करता है जो लगभग 500 मीटर का क्षेत्र है। रोज गार्डन के चौराहे पर अमेरिकी दूतावास के साथ-साथ कनाडा दूतावास के पास भी फूल खिल रहे हैं। लोधी गार्डन और एम्स सर्कल में लिली और ट्यूलिप सहित अन्य प्रजातियों के फूल लगाए गए हैं। सेंट्रल पार्क में फव्वारे के किनारे ट्यूलिप की पट्टियां भी लगाई गई हैं। निदेशक बागवानी एस. चेलैया ने बताया कि ट्यूलिप एक सप्ताह पहले से खिलना शुरू हो जाता है और यह 25 दिन तक रहेगा यह मौसम की स्थिति पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि एनडीएमसी ने चार साल पहले से एनडीएमसी क्षेत्र में ट्यूलिप फूल लगाने के लिए यह परियोजना शुरू की है। ट्यूलिप बल्बों के साथ हमारे लिए इतनी चुनौती है कि सुप्तता को तोडक़र इसे अंकुरित करने के लिए 15 दिनों के न्यूनतम 5 डिग्री तापमान की आवश्यकता होती है। इस चुनौती को देखते हुए एनडीएमसी ने प्री-ट्रीटेड और प्री-प्रोग्राम फूल खरीदे जो अनियमित स्थिति में आसानी से बच जाते हैं। उपाध्याय ने नई दिल्ली क्षेत्र को स्वच्छ, हरा-भरा और जीने की आकांक्षी बनाने के लिए उद्यान विभाग की टीम की सराहना की।