नई दिल्ली- दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल ने मंगलवार को राजधानी में जल निकायों के कायाकल्प की प्रगति और जल शक्ति अभियान के कार्यान्वयन की समीक्षा की। इसके बाद उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ट्वीट कर बताया कि समीक्षा बैठक में जल निकायों की दीर्घकालिक स्थिरता पर चर्चा हुई। एलजी ने पर्यावरण विभाग और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को दिल्ली में पानी की उपलब्धता बढ़ाने की दिशा में चल रहे प्रयासों को पूरा करने की सलाह दी। साथ ही अधिक प्रभावी परिणामों के लिए पानी से संबंधित मुद्दों पर दिल्ली जैव विविधता सोसायटी के साथ तालमेल सुनिश्चित करने को कहा। बता दें कि डीडीए, दिल्ली जल बोर्ड समेत अन्य सिविक एजेंसी दिल्ली में 500 से अधिक जलनिकायों के कायाकल्प करने पर काम कर रही है, जिससे भूजल स्तर बढ़ाने और पर्यावरण सरंचना में मदद मिल सके। समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव, दिल्ली, उपाध्यक्ष डीडीए, एसीएस (पर्यावरण), प्रमुख सचिव (पर्यावरण), सीईओ डीजेबी, नगर आयुक्त और अन्य जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।