नई दिल्ली- राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढऩे के साथ मौत के मामले फिर से बढऩे लगे हैं। हालांकि, यह बढ़त काफी मामूली है। राहत की बात है कि संक्रमित हो रहे मरीजों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को 756 कोरोना के नए मरीज सामने आए। वही 830 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 5 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 1852662 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमे से 1823244 मरीज ठीक हो गए। वहीं 26081 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है। दिल्ली में कोरोना से मृत्यु दर 1.41 फीसदी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 3337 रह गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 2167 मरीज़ भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर के 33 और दिल्ली के विभिन्न अस्पताल में 381 मरीज भर्ती हैं। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना से जुड़े 433 मरीज भर्ती हैं जिनमें से 52 कोरोना लक्षण के साथ और 381 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों में से 168 मरीज आईसीयू पर, 138 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 42 मरीज वेंटिलेटर पर भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में 273 मरीज दिल्ली के और 108 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं। राजधानी में कोरोना की जांच के लिए सोमवार को 49792 टेस्ट हुए जिसमे 1.52 फीसद लोग संक्रमित पाए गए। इन जांच के लिए आरटीपीसीआर से 39724 टेस्ट और रैपिड एंटीजन से 10068 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 35719531 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में घटते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या घट कर 14686 रह गई है।