वीकेंड कर्फ्यू में १५ मिनट की फ्रीक्वेंसी पर चलेगी मेट्रो

नई दिल्ली- डीडीएमए के नए आदेश को लेकर आगामी शनिवार एवं रविवार दिल्ली में कर्फ्यू लगाया है। इसके चलते मेट्रो सेवा के समय में डीएमआरसी की तरफ से बदलाव किया गया है। डीएमआरसी प्रवक्ता अनुज दयाल के मुताबिक मेट्रो की येलो लाइन पर हुड्डा सिटी सेंटर से समयपुर बादली के बीच एवं ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, वैशाली तक प्रत्येक 15 मिनट की फ्रीक्वेंसी पर मेट्रो उपलब्ध रहेगी।

अन्य सभी लाइनों पर वीकेंड कर्फ्यू के दौरान मेट्रो सेवा प्रत्येक 20 मिनट के भीतर उपलब्ध होगी। सोमवार से शुक्रवार तक मेट्रो सेवा सामान्य रूप से चलती रहेगी। डीएमआरसी ने यात्रियों से यह अपील की है कि बहुत आवश्यक होने पर ही मेट्रो से सफर करें, यात्रियों की सीमित संख्या के चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। डीडीएमए की नई गाइडलाइंस के तहत मेट्रो ट्रेन में 100 फीसदी सीटिंग की अनुमति दी गई है, मेट्रो में खड़े होकर यात्रा करने पर पाबंदी लगाई गई है। मेट्रो के प्रत्येक कोच में केवल 50 यात्री ही सफर कर सकते हैं।