गुरुग्राम – ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 56, गुरुग्राम कैंपस की कक्षा 9 के स्टूडेंट आर्यन ने 39वीं दिल्ली स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता है। यह पदक उन्होंने सब-यूथ एवं यूथ एनआर श्रेणी में जीता है। इस चैम्पियनशिप का आयोजन दिल्ली स्टेट राइफल असोसिएशन ने नई दिल्ली के प्रतिष्ठित करणी सिंह शूटिंग रेंज में किया गया था। इस चैम्पियनशिप का उद्देश्य दिल्ली में सर्वश्रेष्ठ शूटर्स की पहचान करना और प्री-नॅशनल तथा नॅशनल लेवल प्रतियोगिताओं के लिये प्रतिभा की खोज का मंच प्रदान करना है। अपने प्रदर्शन से आर्यन ने दिल्ली में तीसरा स्थान प्राप्त किया और शूटिंग में अपना कौशल तथा समर्पण दिखाया। स्वयं को मिले समर्थन पर आभार व्यक्त करते हुए आर्यन ने कहा, ऐसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर मैं बहुत खुश हूँ। मैं अपने कोच दीपक दुबे, अपने पेरेंट्सऔर स्कूल का आभारी हूँ, जिन्होंने इतना सहयोग एवं प्रोत्साहन दिया। इस उपलब्धि ने मुझे आने वाले प्री- नॅशनलऔर नेशनल ट्रायल्स के लिये और भी अधिक मेहनत करने की प्रेरणा दी है।ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 56 कैम्पस की प्रिंसिपल विभा गुप्ता ने आर्यन की उपलब्धि पर गर्व करते हुए इस सफलता के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण पर जोर देते हुए, उपलब्धि के लिये आर्यन को बधाई दी। आर्यन के समर्पण और कड़ी मेहनत पर पूरी ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल को गर्व है। ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल ऐसा माहौल बनाने के लिये बहुत प्रतिबद्ध है, जहाँ शिक्षा एवं पढ़ाई से इतर दूसरी गतिविधियों में उत्कृष्टता को बढ़ावा मिले। खासकर खेलों से अनुशासन की प्रेरणा मिलती है ।ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल के वीपी एकेडमिक्स स्पोर्ट्स वीपी डॉ. माधुरी सगाले ने कहा,ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल का दृष्टिकोण चैम्पियंस को बढ़ावा देने पर केन्द्रित है। इसमें वे गतिविधियाँ होती हैं, जो कक्षा की पढ़ाई से बढ़कर काम आती हैं। यह शानदार उपलब्धि नई प्रतिभा को बढ़ावा देने में इस स्कूल के खेल पाठ्यक्रम का प्रभाव दिखाती है। इस इवेंट में दिल्ली स्टेट राइफल असोसिएशन के सदस्यों ने भाग लिया था।आर्यन अब प्री-नॅशनल और नेशनल लेवल ट्रायल्स में भाग लेने की योग्यता पात्र हैं। प्री-नेशनल इवेंट सितंबर में होगा, जिसके बाद नवंबर में नेशनल इवेंट होगा।