दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 4.59 फीसद पर पहुंची, पिछले 24 घंटे में 3194 नए मामले आए सामने, एक ने तोड़ा दम

नई दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। मंगलवार को दिल्ली में संक्रमण दर 8.5 फीसदी के पास पहुंच गई है। जबकि मौत का आंकड़ा लंबे समय के बाद 3 तक पहुंच गया है। वहीं कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढक़र 15 हजार के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना के 5481 नए मामले सामने आए।

वहीं 1575 मरीजों को छुट्टी दी गई जबकि 3 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 1463701 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वहीं इनमें से 1423699 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि कोरोना से 25113 मरीज दम तोड़ चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मृत्यु दर 1.72 फीसद हो गई है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस बढक़र 14889 हो गए हैं। इनमें से राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में 531 मरीज कोविड केयर सेंटर में 324 मरीज कोविड हेल्थ सेंटर में एक मरीज और ओम आइसोलेशन में 8593 मरीज भर्ती हैं।

अस्पतालों में भर्ती 531 मरीजों में से 41 मरीज कोरोना के हल्के लक्षणों के साथ, 8 कोरोना संक्रमित मरीजों को एयरपोर्ट से अस्पताल में लाया गया। अस्पताल में भर्ती 482 कोरोना संक्रमित मरीजों में 72 दिल्ली के बाहर से और 418 मरीज दिल्ली से हैं। इनमें से 308 मरीज बिना ऑक्सीजन के और 168 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती हैं। 14 गंभीर मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर अस्पताल में भर्ती हैं। दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए सोमवार को 65487 टेस्ट हुए, इनमें 8.37 फीसद लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इन जांच के लिए आरटीपीसीआर से 50461 और रैपिड एंटीजन से 15026 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 32998171 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में बढ़ते कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या बढक़र 2992 हो गई है।