नई दिल्ली- राजधानी दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना स्थगित कर दिया है।इस योजना के तहत दिल्ली के लोगों को तीर्थ यात्रा के लिए सरकार के खर्च से कई तीर्थ स्थलों पर दर्शन के लिए ले जाया जाता था। योजना के तहत जनवरी महीने में 11 ट्रेनों द्वारा यात्रियों को ले जाने की योजना फिलहाल रद्द कर दी गई है। यात्रियों को करतारपुर साहिब, अमृतसर, रामेश्वरम व आयोध्या ले जाने की योजना थी, लेकिन इस योजना को रद्द कर दिया गया है।
दिल्ली तीर्थयात्रा विकास समिति के अध्यक्ष कमल बंसल ने बताया कि कोरोना के कारण तीर्थ यात्रा स्थगित कर दी गई है लेकिन बाद में इसे पुन: शुरू किया जाएगा। दिल्ली सरकार इस योजना के तहत आने जाने, ठहरने व भोजन का प्रबंधन करती है। इस योजना के लिए दिल्ली सरकार ने 81.45 करोड़ रुपए के फंड को स्वीकृति दे दी है, जिसमें 66.92 करोड़ वर्ष 2020-21 में खर्च किया जा चुका है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता को विधायक से आवास सर्टिफिकेट लेना पड़ता है।