नई दिल्ली – ज्ञानंदा स्कूल, सेक्टर 109 द्वारका एक्सप्रेसवे, में गणतंत्र दिवस समारोह में देशभक्ति, एकता और खेल भावना का सम्मिलित रूप देखने को मिला, क्योंकि स्कूल ने हाउज़ेट क्रिकेट टूर्नामेंट – सीजन 10 के भव्य उद्घाटन के साथ गणतंत्र दिवस समारोह के सम्मिश्रण के शानदार कार्यक्रम की मेजबानी की। इस आयोजन द्वारा छात्रों, अभिभावकों और समुदाय के सदस्यों को उत्सव और सौहार्द के माहौल में एक साथ जोड़ा गया और सामुदायिक जुड़ाव और गौरव की उल्लेखनीय प्रस्तुति दी । यह उत्सव विद्यालय द्वारा किया गया एक अनोखा प्रयोग था जिसकी सभी अभिभावकों व अतिथियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की कार्यक्रम की शुरुआत औपचारिक ध्वजारोहण के साथ हुई,जिसमें मुख्य विशिष्ट अतिथि श्री अमिताभ कांत जी जो पर्यटन मंत्रालय में सयुंक्त सचिव, अतुल्य भारत के कर्ता-धर्ता और भारत सरकार द्वारा गठित नीती आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रह चुके हैं और भारत के जी-20 शेरपा के नाम से प्रसिद्ध हैं , पूर्व क्रिकेटर श्री मनोज प्रभाकर जी और राष्ट्रीय बैडमिंटन के उच्च खिलाड़ी श्री विक्रमादित्य चौफला जी शामिल हुए I इस समारोह में विद्यालय के माननीय अध्यक्ष, श्री अशोक गुप्ता जी, सी ई ओ श्री नकुल गुप्ता जी और निदेशक-प्रधानाचार्या डॉ दीपिका राठी जी की उपस्थिति रही जिनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में विद्यालय उत्कृष्टता की ओर बढ़ रहा है तथा दिन दोगुनी-रात चौगुनी उन्नति कर रहा है ।गणतंत्र समारोह में पधारे विशिष्ट अतिथि श्री अमिताभ कांत जी ने छात्रों और उनके अभिभावकों को देश के 76वें गणतंत्र दिवस पर बधाई देते हुए देश के प्रति उनके कर्तव्यों का बोध कराया और ज्ञानंदा विद्यालय के छात्रों को देश का सुनहरा भविष्य बताते हुए उनकी दिल खोलकर सराहना की I विद्यालय अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता जी छात्रों की प्रस्तुति और खेल भावना देख भाव-विभोर हो गए स्कूल के सी ई ओ श्री नकुल गुप्ता जी ने उत्सव का उद्देश्य बताते हुए सामुदायिक सौहार्द की भावना पर बल दिया और कारण बताया कि किस प्रकार खेलों द्वारा भी राष्ट्र भावना को बढ़ावा दिया जा सकता है विद्यालय की निदेशक-प्रधानाचार्या डॉ दीपिका राठी जी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए दर्शकों का आभार प्रकट किया सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों को देशभक्ति के रंग में रंग दिया राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत एक समूहिक गीत की प्रस्तुति छोटे बच्चों द्वारा दी गई, मंत्रमुग्ध कर देने वाला नृत्य प्रदर्शन और हृदयस्पर्शी भाषण ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए छात्रों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक विशेष आकर्षण का केंद्र बना, जिसने सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण संदेश को जीवंत कर दिया और दर्शकों को आईना दिखा दिया कि हम देश के भीतर अपनी व दूसरों की जान की कोई परवाह नहीं करते ,जबकि किसी अच्छे नागरिक की सच्ची देशभक्ति तो देश की कानून व्यवस्था का पालन करना ही है ,संविधान भी हमें यही सिखाता है। प्रसिद्ध राहुल खन्ना स्कूल ऑफ ड्रामैटिक्स द्वारा निर्देशित आकर्षक नुक्कड़ नाटक ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि सड़क सुरक्षा के जिम्मेदार व्यवहार पर दर्शकों को शिक्षित भी किया। गणतंत्र दिवस उत्सव का उत्साह और भी बढ़ गया जब कार्यक्रम हाउज़ेट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 10 के उद्घाटन की ओर बढ़ गया, जहाँ रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) और ज्ञानंदा स्कूल के छात्रों के अभिभावकों सहित सामुदायिक टीमें मैदान में उतरीं। यही वो क्षण था जब एक अनोखा टूर्नामेंट सबकी उत्सुकता का कारण बन गया I इस टूर्नामेंट ने रोचक प्रतिस्पर्धा को जन्म दिया इससे न केवल खेल उत्कृष्टता को बढ़ावा मिला , बल्कि सौहार्द और आपसी सम्मान की सच्ची भावना भी विकसित हुई । कार्यक्रम के प्रत्येक भाग में समुदायिक एकता स्पष्ट थी जो गणतंत्र की मर्यादा में खेल भावना और उत्साह को प्रेरित कर रही थी समारोह की गतिविधियों को रोचक व मनोरंजक ढंग से करवाया गया और यह सुनिश्चित किया कि प्रत्येक प्रतिभागी को एक यादगार अनुभव मिले। विद्यालय मैदान को कई तरह के फूड स्टॉल से भी सजाया गया था I खेल के मैदान में कई प्रकार के झूलों का भी बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया जो उन्हें किसी मेले से कम नहीं लग रहा था Iइस कार्यक्रम को न केवल देशभक्ति उत्पन्न करने बल्कि सामूहिक एकता,अपनेपन और खेल भावना जैसे जीवन कौशल के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए भी रचा गया था। ज्ञानंदा पर्व-2025, इंडियाज ग्लोरी, अवर स्टोरी-ऑन एंड ऑफ द फील्ड” के उद्देश्य के साथ मनाया गया जो भारत की समृद्ध विरासत को उस भविष्य के साथ मिश्रित करता है जिसे हम अपने बच्चों के माध्यम से विकसित कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस के इस भव्य उत्सव और क्रिकेट भावना को इसके उत्साही प्रदर्शन, रोमांचकारी क्रिकेट मैच और समुदाय की मजबूत भावना के लिए याद किया जाएगा। ज्ञानंदा विद्यालय द्वारा देश के उच्च मूल्यों का हमेशा सम्मान रखा गया है, जिसके तहत हाउज़ेट क्रिकेट टूर्नामेंट निस्संदेह एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के रूप में उभरा है जो छात्रों और समुदाय के सदस्यों को हमेशा समान रूप से प्रेरित करता रहेगा। इस वर्ष के आयोजन की सफलता न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता को विकसित करने के लिए विद्यालय के समर्पण की पुष्टि करती है, बल्कि समुदाय के भीतर एकता, खेल भावना और देशभक्ति को भी बढ़ावा देती है।