नई दिल्ली- दिल्ली मंडल उत्तर रेलवे ने दिसंबर 2021 में अब तक का सबसे अधिक माल लदान दर्ज किया। दिल्ली मंडल द्वारा व्यापार व उद्योग के साथ निरन्तर व सार्थक संवाद के परिणामस्वरूप इस वित्तिय वर्ष में माल लदान और माल लदान आय में उच्च गति आई है। डिम्पी गर्ग, मंडल रेल प्रबंधक दिल्ली ने कहा कि दिसंबर 2021 माह में माल ढुलाई 2.48 मिलियन टन हुई है जो दिसंबर 2020 की तुलना में इसी अवधि के लिए 1.88 मिलियन टन की माल ढुलाई से 31.91 प्रतिशत अधिक है। दिसंबर माह में परिवहन की गई महत्वपूर्ण वस्तुओं में 0.96 मिलियन टन खाद्यान्न, 0.58 मिलियन टन खनिज तेल, ०.72 मिलियन टन कंटेनरीकृत सामान, 0.02 मिलियन टन उर्वरक के साथ-साथ 0.19 मिलियन टन विविध वस्तुएं, चीनी, ऑटोमोबाइल, सीमेंट सहित अन्य समान शामिल हैं। दिल्ली मंडल उत्तर रेलवे को दिसंबर 2021 में माल ढुलाई से 320.69 करोड़ रुपए की राजस्व आय हुई है।