नई दिल्ली – भारत के विश्वप्रसिद्ध स्वदेशी ब्रांड एलएमएल ने ईवी स्कूटर एलएमएल स्टार के डिज़ाइन के लिए भारत सरकार से पेटेंट मिलने की सहर्ष घोषणा की है। बाजार को इस स्कूटर का बेसब्री से इंतजार है। एलएमएल के पास विश्वसनीय, कामयाब और स्टाइलिश स्कूटर और मोटरसाइकिल पेश करने की विरासत रही है। अब नया स्कूटर लॉन्च कर कम्पनी एक बार फिर इतिहास रचने के लिए तैयार है।एलएमएल का इरादा इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में इनोवेशन और प्रगति करते रहना है, जिसका एक परिणाम यह पेटेंट मिलना है। आने वाले प्रोडक्ट के डिज़ाइन में यह दिखता है कि ब्रांड ने उत्कृष्टता में भारी निवेश किया है। इटली के जाने-माने डिजाइनरों के साथ सफल सहयोग करार किया है। गौरतलब है कि ये डिजाइनर डुकाटी, फेरारी, यामाहा और कावासाकी जैसे दुनिया के दिग्गज ऑटोमोटिव ब्रांडों के साथ काम कर चुके हैं।स्कूटर के यूनिक और बेहद खास डिजाइन में आप इस ब्रांड का विजन देखेंगे जो आइकनिक और अपीलिंग प्रोडक्ट पेश करना है, जिसे लोग मु ड़-मुड़ के देखें। स्टार में इस ब्रांड के डिज़ाइन का दर्शन है – बोल्ड, सबसे खास और फ्युचरिस्टिक। साथ ही एलएमएल की विश्वसनीयता की पहचान है। अपने इनोवेटिव शेप और कन्फीगुरेशन के साथ यह न सिर्फ एक आधुनिक, अधिक कामयाब इलेक्ट्रिक स्कूटर है, बल्कि पर्यावरण के लिए सुरक्षित परिवहन का साधन बन कर एलएमएल के मिशन को पूरा करेगा।इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एलएमएल के एमडी और सीईओ डॉ. योगेश भाटिया ने कहा, ‘‘हमारे आगामी ईवी स्कूटर एलएमएल स्टार के डिजाइन के लिए पेटेंट मिलने की हमें बेहद खुशी है और यह हमारे लिए सम्मान की बात है। एक नए दौर में कदम रखते हुए हम इससे उत्साहित हैं कि इसका पूरे उद्योग पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा,हम अपने ऑडियंस से जुड़ने और यह प्रदर्शित करने के लिए उत्साहित हैं कि कैसे हमारे नए नजरिये से इलेक्ट्रिक वाहन की दुनिया बदलने वाली है।इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुशियां जाहिर करते हुए एलएमएल ने नवाचार और उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता की अपनी शानदार विरासत सामने रखी है। कम्पनी एलएमएल स्टार के साथ इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में दबदबा कायम रखते हुए भावी पीढ़ियों को अधिक स्वच्छ और सस्टेनेबल भविष्य देगी।
एलएमएल का परिचय –
एलएमएल का वर्तमान मुख्यालय गुरुग्राम में है। कम्पनी अपनी तमाम खूबियों की वजह से खास पहचान रखती है, जैसे स्कूटरों और मोटरसाइकिलों की डाइवर्स रेंज, और भारत ही नहीं पूरी दुनिया (अमेरिका, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, न्यूजीलैंड और अन्य सहित) में इनोवेशन, स्टाइल और इंजीनियरिंग के लिए प्रसिद्धि। अब कम्पनी जोरदार वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है। इसकी शुरुआत भारतीय बाजार और कम्पनी के पहले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च से होगी।