उत्तर प्रदेश – शादी समारोह में बारात के दौरान आतिशबाजी हुई, जिसकी चिंगारी दूसरे धर्म को मानने वाले व्यक्ति के घर गिर गई. इसी बात पर उन्होंने बारातियों पर हमला कर दिया. बारातियों का कहना है कि हम लाठी-डंडों से पीटा गया. हम पर पथराव भी किया गया. पांच बाराती घायल हो गए हैं. पुलिस ने मामले में 14 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. घटना प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की है. जानकारी के अनुसार, सैदपुरा खुर्द गांव के रहने वाले मुकेश कश्यप की बेटी ज्योति का विवाह विकास कश्यप से तय था. विकास चरथावल के नंगला राई का निवासी है. शाम साढ़े चार बजे बारात गांव पहुंची. बारात के दौरान, लोग नाच-गा रहे थे. आतिशबाजी भी की जा रही थी, जैसा हर बारात में होता है. इस दौरान, आतिशबाजी की चिंगारी गांव के सरताज नाम के व्यक्ति के घर पर गिर गई. इस वजह से उसके छत पर रखी लकड़ियों में आग लग गई. सरताज के परिवार और बारातियों में इसी बात पर बहस हो गई.सरताज और सहरून के परिवार की ओर से 50 से ज्यादा लोगों ने बारातियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. बारातियों में इस वजह से भगदड़ मच गई. पथराव का भी आरोप लगा है. लाठी-डंडों और पत्थरों के कारण बारातियों के फिर फट गए. घटना की जानकारी मिलते ही तीन थानों की पुलिस और सीओ फुगाना उपाध्याय और एसपी देहात आदित्य बंसल भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घटना की जानकारी ली. एसपी ने कहा कि अमित, बलवीर, रॉकी और जगमोहन सहित पांच लोग घायल हो गए हैं. बारात पक्ष की शिकायत पर 14 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मामला दो धर्म के लोगों के बीच का है. बारातियों पर हमला किया गया, जिससे माहौल बिगड़ने की आशंका है. सोशल मीडिया पर भी घटना की वीडियो खूब वायरल हो रही है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे आरोपियों ने बारातियों को घेर लिया है और उन पर हमला कर रहे हैं. तनाव की स्थिति को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. आरोपी फिलहाल फरार है.