नई दिल्ली- दिल्ली के विभिन्न इलाको की झुग्गियों में रहने वाले सैकड़ों निवासियों ने अपनी मांगों को लेकर जंतर मंतर पर सरकार के खिलाफ हुंकार भरी और मांगे नहीं माने जाने पर बड़ा आंदोलन किये जाने की चेतावनी भी दी। झुग्गीवासियों का आरोप है कि दिल्ली सरकार ने पक्का मकान देने के लिए पांच साल पहले उनसे एक लाख 42 हजार और 32 हजार रुपए ले लिए हैं, लेकिन अभी तक पक्का मकान नहीं मिला है। सरकार एजेंसियों के भी कई चक्कर लगा चुके हैं पर कहीं से भी कोई साकारात्मक जबाव नहीं मिल रहा है। ऐसे में यह लोग अपनी व्यथा को दिल्ली और केन्द्र सरकार तक पहुंचाने के लिए जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन दिया और जल्दी समाधान न होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी। धरना प्रदर्शन का आयोजन झुग्गी झोपड़ी एकता मंच व उसकी अन्य सहयोगी संगठनों की ओर से किया गया था। प्रदर्शनकारियों को मंच के अध्यक्ष जवाहर सिंह,वरिष्ठ पत्रकार पत्रकार अवधेश कुमार , मंच के महासचिव अरविंद कुमार, किदवई नगर का प्रधान मथुरा प्रसाद, आरपी सिंह, नरेन्द्र शर्मा आदि ने संबोधित किया।इस मौके पर जवाहर सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार ने झुग्गियों में रहने वाले गरीब लोगों को पक्का मकान देने के नाम पर सामान्य श्रेणी के लोगों से पांच साल पहले एक लाख 42 हजार और आरक्षित श्रेणी के लोगों से 32 हजार रुपए लिए थे, लेकिन पांच साल बाद भी इन लोगों को पक्का मकान नहीं मिला है और न ही कोई अधिकारी यह बताने को तैयार है कि मकान मिलेगा भी या नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार और केन्द्र सरकार ने मिलकर झुग्गीवालों को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि पहले झुग्गी वालों को राजीव रत्न आवास योजना और जवाहर लाल नेहरु रिनुअल मिशन (जेएनएनयूआरएम) योजना के तहत आवास मिलता था, लेकिन दिल्ली के मुख्य मंत्री इसे हटाकर मुख्यमंत्री आवास योजना कर दी, जो एक बड़ा कारण है झुग्गिवालों को आवास न मिलने का। क्योंकि दिल्ली सरकार के पास न तो इस योजना को लागू करने का अधिकार हैं और न हीं इसके पास जमीन ही है। ऐसे में यह योजना लागू कैसे होगी।वहीं दूसरी ओर अवधेश कुमार ने कहा कि शुरू से ही गरीब हासिए पर रहा है और अब भी ऐसा ही हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को गरीबों के बारे में भी सोचना चाहिए। अन्य नेताओं ने कहा कि पांच साल पहले पक्का मकान पाने का सपना संजोए लोग लाखों रुपए कर्ज लेकर सरकार के पास जमा करवा चुके हैं, लेकिन अभी तक इन्हें मकान की बात तो छोडिए कोई यह भी बताने को तैयार नही है कि मकान मिलेगा भी या नहीं। जो पैसा सरकार के पास जमा किया है वह भी वापस मिलेगा या नहीं। जवाहर सिंह ने कहाकि की हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन कर रहे लोगों के हाथों में मुख्यमंत्री केजरीवाल होश में आयो, हरदीप पुरी होश में आयो, झुग्गीवासियों को पक्का मकान दो-पक्का मकान दो। जैसे नारे लिखे हुए थे।