किचन गार्डन में उगे फलों और सब्जियों को मीड डे मील में भी किया जाएगा शामिल
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा 30 निगम विद्यालयों में किचन गार्डन लगाने का कार्य पूरा हो चुका है। इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्वी दिल्ली के निगमायुक्त विकास आनंद ने बताया कि कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दिशा निर्देंशों का अनुपालन करते हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा दिल्ली के अन्य निगमों की तुुलना में सबसे पहले अपने विद्यालयों में किचन गार्डन विकसित किए हैं। उन्होंने बताया कि शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के 20 और शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के 10 विद्यालयों में किचन गार्डन विकसित कर दिए गए हैं। निगमायुक्त ने बताया कि निगम स्कूलों में किचन गार्डन बनाना एक सजग प्रयास है जिसके माध्यम से बच्चों में पोषक तत्वों के बारे में जानकारी मिलेगी और छात्रों को स्कूल और उनके घरों में फल और सब्जी उगाने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। इसके साथ ही प्रकृति और बागवानी के बारे में उनका प्रत्यक्ष अनुभव होगा। विकास आनंद ने बताया कि इस कार्य के तहत पूर्वी निगम के विभिन्न विद्यालयों में आम,आंवला,अनार,पपीता, सहतूत जामुन आदि और गाजर, धनिया, टमाटर, फूलगोभी,मूली, पालक, मेथी, सरसों बैगन जैसी सब्जियां लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग और स्कूलों के शिक्षकों के सहयोग से इन किचन गार्डन में मौसम के चक्र के अनुसार सब्जियां और फल उगाए जाएंगे जिनका उपयोग मिड डे मील में भी किया जाएगा।