नई दिल्ली – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला होने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है, आतंकी हमले के बाद से भारत पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले कर रहा है. भारत ने पाकिस्तान के बड़े राजनेताओं, क्रिकेटर्स और एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउट्स को बैन कर दिया. अब भारत ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के एक्स अकाउंट को भी भारत में बंद कर दिया गया है. उनके एक्स अकाउंट पर प्रोफाइल फोटो नजर नहीं आ रही है. उसमें लिखा है भारत में इस अकाउंट को बैन कर दिया है.पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ लगातार हमला कर रहा है. भारत ने एक बार फिर पाकिस्तानी नेताओं के एक्स अकाउंट बैन कर दिए हैं.