भारत में एनर्जी ड्रिंक्स का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, देश की प्रमुख एनर्जी ड्रिंक कंपनी वॉक्स एनर्जी ड्रिंक्स इंडिया ने कारोबार का विस्तार करते हुए दुनिया में दुनिया भर में प्रसिद्ध जी टाउन वाइन के साथ हाथ मिलाया है।जी टाउन दुनिया के अलग अलग देशों में आयातित शराब के अलग अलग ब्रांडों की स्टोर श्रृंखला है, जो काफी लोकप्रिय है।एनर्जी ड्रिंक कारोबार के लिहाज से वॉक्स एनर्जी ड्रिंक्स इंडिया च जी टाउन वाइन के बीच हुई साझेदारी कोा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे भारत में वॉक्स एनर्जी ड्रिंक्स इंडिया को एनर्जी ड्रिंक्स के अपने अलग अलग संस्करण एब्सोल्यूट ब्लैक, बीसीएए, जीरो एडिशन और क्लासिक के कारोबार में पहले की तुलना में काफी मजबूती मिलेगी इस साझेदारी का अपने अपने क्षेत्र में महारथी दोनों कंपनी को फायदा होगा।दोनों कंपनियों के बीच हुए आपसी समझौते से जी टाउन के रिटेल स्टोर्स में अब वॉक्स एनर्जी ड्रिंक्स को भी मजबूत जगह मिलेगी। इससे ग्राहकों के बीच वॉक्स एनर्जी ड्रिंक्स की उपलब्धता पहले के मुकाबले अधिक होगी। दूसरी ओर जी टाउन वाइन को भी अपने स्टोर्स में एनर्जी ड्रिंक्स की उपस्थिति से ग्राहकों की संख्या बढ़ाने में सहूलियत होगी। इससे जी टाउन वाइन में आने वाले एेसे ग्राहक जो एनर्जी ड्रिंक्स के शाैकीन हैं, उन्हें किसी दूसरे स्टोर का रुख करने की मजबूरी नहीं रहेगी। कुल मिलाकर दोनों कंपनी और दोनों के ग्राहक इस गठजोड़ से लाभान्वित होंगे।जी टाउन के स्टोर्स में आप व्हिस्की और वाइन से लेकर भारतीय और साथ ही आयातित शराब ब्रांडों की खरीदारी कर सकते हैं।अब इन्हीं स्टोर्स पर आप एनर्जी ड्रिंक्स के स्वाद का अनुभव कर सकते हैं।ग्राहकों की मांग के अनुसार इन स्टोर्स में आपको अलग अलग उत्पादाें की बड़ी रेंज उपलब्ध होगी वॉक्स एनर्जी ड्रिंक्स इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अजय अरोड़ा बताते हैं कि हम प्रमुख जी-टाउन वाइन के साथ साझेदारी करके खुश हैं।हमारा इरादा भारतीय बाजार में अपनी पहुंच और उपस्थिति को मजबूत करना है।हमें जी व्यापक नेटवर्क का व्यापक लाभ मिलेगा। हमें विश्वास है कि यह सहयोग हमारे उपभोक्ताओं को एक ऐसा अनुभव प्रदान करने में सक्षम होगा जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया।वहीं जी टाउन वाइन के जीएम रवि गुप्ता का कहना है कि नई साझेदारी के बाद हमारे स्टोर्स में काफी संख्या में लोग आएंगे।