नई दिल्ली – आईआईएम बैंगलोर ने अपने पहले हिन्दी मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स लॉन्च करने की घोषणा की है। फ्रॉम थ्योरी टू प्रैक्टिस: इम्प्लांटिंग ईएसजी एंड सस्टेंबिलिटी इन बिजनेस नाम से यह कार्यक्रम भारत सरकार की एक पहल स्वयं पर आधारित है। इसे विभिन्न विषयों में मुफ्त, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए तैयार किया गया था।जिस तरह उभरते हुए पर्यावरणीय, सामाजिक तथा प्रशासिक एवं सस्टेनेबिलिटी के सबसे बड़े ट्रेंड्स इस क्षेत्र के तौर-तरीकों को एक नया आकार प्रदान कर रहे हैं, यह प्रोग्राम एमबीए तथा बीबीए स्टूडेंट्स, पेशेवरों और एक्जीक्यूटिव के अनुकूल है। इसका मकसद स्थायी विकास और समग्र वैल्यू निर्माण की गहरी समझ प्रदान करना है।टीसीआई-आईआईएमबी सप्लाय चेन सस्टेनेबिलिटी लैब के सीओओ, डॉ. आदित्य गुप्ता, इस पाठ्यक्रम के प्रशिक्षक होंगे। टाटा समूह, टीवीएस समूह, जिंदल समूह, वर्जिन मोबाइल और मोज़र बेयर जैसी कंपनियों में शानदार कॉरपोरेट अनुभव रखने वाले, डॉ. आदित्य गुप्ता ने सस्टेनेबल सप्लाय चेन प्रबंधन को आगे बढ़ाया और ईएसजी के स्वरूप को अपनाने में मदद की है। इस प्रोग्राम के दौरान स्टूडेंट्स को उनसे बातचीत करने और सीखने का मौका मिलेगा। स्वयं पाठ्यक्रमों में वीडियो लेक्चर्स, ई-टेक्स्ट, स्वमूल्यांकन और चर्चाएं शामिल हैं। वैसे तो सभी के लिए यह पाठ्यक्रम मुफ्त है, लेकिन स्टूडेंट्स नाममात्र का परीक्षा शुल्क देकर परीक्षा के लिए एनरॉल हो सकते हैं और सर्टिफिकेट पा सकते थे। 12 हफ्तों, 3-क्रेडिट, 30 घंटों का यह ऑनलाइन प्रोग्राम 24 जनवरी 2025 को शुरू होगा। 28 फरवरी 2025 नामांकन की आखिरी तारीख है। 30 अप्रैल 2025 से पहले 12 प्रोग्राम पूरा करने वाले अभ्यर्थी 25 मई 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे।