नई दिल्ली- इंडिया गेट पर मंगलवार को पाइप लाइन फटने से लाखों लीटर पानी सडक़ पर बह गया। बिना बारिश के सडक़ पर जलभराव होने से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हुई। अचानक पाइप लाइन फटने से सडक़ पर करीब आधा किलोमीटर तक जलभराव हो गया। इससे इंडिया गेट के आसपास घरों में पानी की आपूर्ति बाधित रही।पाइप लाइन के फटने के कारण आसपास के कुछ घरों में कम प्रेशर से पानी की सप्लाई हुई। जलभराव से वाहन चालक और पैदल आने-जाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पहले पाइप लाइन में लीकेज कम था, लेकिन जैसे ही पानी का प्रेशर बढ़ा तो लीकेज ज्यादा हो गया। इस कारण पूरी सडक़ पानी से लबालब हो गई। देखते ही देखते सडक़े दरिया में तब्दील हो गई। पाइप लाइन लीकेज होने से बड़ी तादात में लोगों को पानी की सप्लाई नहीं मिल सकी। हालांकि पाइप लाइन फटने की सूचना जल बोर्ड को दी गई है।