नई दिल्ली भारत के जानेमाने ऑटोमोबाइल ब्रांड एलएमएल ने अपनी 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के तीन नए कॉन्सेप्ट्स का आज अनावरण किया। ये प्रोडक्ट कॉन्सेप्ट्स न केवल इनोवेटिव हैं बल्कि इनका भावनात्मक महत्व भी है क्योंकि इतने वर्षों से एलएमएल ब्रांड का देश के लाखों-करोड़ों लोगों से भावनात्मक रिश्ता रहा है। ब्रांड ने अपने तीन बहुतप्रतीक्षित उत्पादों के कॉन्सेप्ट थीम के तहत पेश किए हैं- स्टार ई-स्कूटर, मूनशॉट ई-हाइपरबाइक और ओरियॉन ई-बाइक। अपने वाहनों के लिए एलएमएल ने निरंतर अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मानकों का अनुपालन किया है और अपने आगामी मॉडलों के लिए भी ब्रांड ऐसा ही करेगा।लांच समारोह में एलएमएल इमोशन के प्रबंध निदेशक डॉ योगेश भाटिया ने कहा,बीते कुछ वर्षों हमारी यह लंबी और कठिन यात्रा रही है। और इस परिश्रम का जो परिणाम निकल कर आया है वह सिर्फ इंजीनियरिंग का कमाल नहीं है बल्कि यह ऐसे उत्पादों की रेंज है जो प्रोडक्ट के वादे से परे जाती है और एक ऐसे ’इमोशन’ के रूप में इसकी परिणती होती है जिसे सिर्फ अनुभव किया जा सकता है,अभिव्यक्त नहीं। हमारे उत्पाद निजी व शहरी आवागमन के नियमों को नए आयाम देने के लिए तैयार हैं और ये सुरक्षा इनट्यूटिव इंटेल बेमिसाल राइड क्वालिटी के नए मानक स्थापित करेंगेइनट्यूटिव इंटेलीजेंस, बेमिसाल राइड क्वालिटी के नए मानक स्थापित करेंगे ओरियॉन नाम ग्रीक शब्द से लिया गया है जिसका मतलब है तारामंडल, यहां इस तारा समूह का अर्थ शिकारी होता है। अपने नाम के मुताबिक ही यह इंजीनियरिंग का कमाल किसी अन्य ब्रह्मांड से आया लगता है। यह एक ऐसी दुनिया का नुमाइंदा है जोइंजीनिखूबसूरत है पर सरल है, स्लीक है पर शक्तिशाली है, सुडौल है पर कोमल है। सारांश में, यह नियमों को खारिज करता है और यरिंग व डिजाइन का नया बेंचमार्क स्थापित करता है।