औरंगाबाद-महाराष्ट्र पुलिस ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एएसआई से औरंगाबाद जिले में स्थित विश्व विरासत स्थलों अजंता और एलोरा की गुफाओं की सुरक्षा मज़बूत करने के लिए वहां सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने को कहा है। पुलिस अधीक्षक मनीष कलवानिया ने कहा कि औरंगाबाद पुलिस ने पिछले महीने इन स्थलों का सुरक्षा ऑडिट किया था और हाल में एएसआई को पत्र लिखा है।
कलवानिया ने कहा, हमने एएसआई से कहा है कि दोनों गुफा परिसरों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या में इज़ाफा किया जाए। इसके अलावा, कुछ प्रवेश स्थल हैं जिन्हें बंद करने की जरूरत और चारदीवारी का निर्माण किया जाना चाहिए। हमने उनसे और सुरक्षा गार्ड रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने वन विभाग को भी पत्र लिखकर सूचित किया है कि गुफा परिसर के ऊपर कुछ चट्टानें हैं जो कमजोर हो गई हैं और विभाग से उन स्थानों पर जाल लगाने के लिए कहा है।