केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले सात साल में गवर्नेंस के क्षेत्र में कई नए-नए सफल प्रयोग किए और उनकी चर्चा देश और विदेश में हो रही है। हमने शिक्षा के क्षेत्र में खूब सारे प्रयोग किए। हैपीनेस क्लासेज, एंटरप्रिन्योर क्लासेज, देशभक्ति क्लासेज के प्रयोग किए और स्कूल बहुत अच्छे किए। इसी तरह, स्वास्थ्य के क्षेत्र में खूब सारे प्रयोग किए। बिजली के क्षेत्र में भी किए। लोगों को यकीन नहीं होता है कि दिल्ली में 24 घंटे और मुफ्त बिजली आती है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि अब तीर्थ यात्रा पर लोग जा रहे हैं। दिल्ली सरकार आज एक और नया किस्म का काम करने जा रही है। हमने दिल्ली में अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक खूब बनाए। स्वास्थ्य व्यवस्था ऐसी की है कि अगर दिल्ली में किसी को कोई भी बीमारी हो, आपको पैसे की चिंता नहीं करनी है। आपको छोटी सी खांसी से लेकर बड़ी सर्जरी अगर 70-80 लाख रुपए की भी होगी, तो सरकार आपका सारा इलाज मुफ्त कराती है। आज हम जो प्रयोग करने जा रहे हैं, इससे हम चाहते हैं कि लोग बीमार ही न हों। लोग बीमार क्यों हों, बीमार होते हैं, तभी तो अस्पताल जाना पड़ेगा।