नई दिल्ली-पंजाब अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में आज ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाएं कर जनता से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की केजरीवाल ने आह्वान करते हुए कहा कि तीन करोड़ पंजाबियों इकट्ठे हो जाओ और पंजाब को बचाने के लिए इन भ्रष्ट पार्टियों को उखाड़ फेंको। पंजाब को केवल झाड़ू ही बचा सकती है। ये सारी पार्टियां नहीं चाहतीं कि ‘आप’ की सरकार बने और पंजाब की तरक्की हो, क्योंकि इनकी लूट बंद हो जाएगी। ये जानते हैं कि आम आदमी पार्टी आ गई, तो इनकी लूट बंद हो जाएगी और सारे लुटेरे जेल में जाएंगे। भाजपा, कांग्रेस और अकाली दल, ये भ्रष्ट सिस्टम हैं, इस बार इन्हें उखाड़ कर फेंक दो। हमें 80 से ज्यादा सीट लाकर मजबूत सरकार बनानी है।  केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों ने दिल्ली में भाजपा-कांग्रेस को उखाड़ दिया है। अब दिल्ली में बस आम आदमी पार्टी है। हम दिल्ली की तरह पंजाब में भी स्कूल-अस्पताल बनवाएगे और 24 घंटे बिजली देने समेत सभी सुविधाएं देंगे। आम आदमी पार्टी सभी धर्मों के बीच भाई-चारा में यकीन रखती है। हम सबके लिए काम करेंगे और सबको सुरक्षा करेंगे।आज पंजाब में ताबड़तोड़ सात इलाकों में नुक्कड़ सभाएं कर जनता से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की केजरीवाल की नुक्कड़ सभा सुबह 11 बजे फतेहगढ़ चूड़ियां से शुरू हुई थी। फतेहगढ़ के बाद डेरा बाबा नानक में दोपहर 12 बजे, गुरदासपुर में दोपहर 1.15 बजे, दीना नगर में दोपहर 2.15 बजे, भोआ में 3.15 बजे, सुजानपुर में शाम 4.10 बजे और पठानकोट में शाम 5 बजे आखिरी नुक्कड़ सभा को संबोधित किए। इस दौरान संबंधित निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। नुक्कड़ सभा में बड़ी तादात में पार्टी के समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही, सभी नुक्कड़ सभाओं में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। लोग अपने घरों की बालकनी और छतों पर खड़े होकर केजरीवाल को सुनने के लिए मौजूद रहे। इस दौरान दिल्ली के सीएम ने हाथ लहराकर सभी लोगों का अभिवादन किया और भगवंत मान की अगुआई में पंजाब में आम आमदमी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की।